Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारराजस्थानराज्य

अडिंदा में स्वाध्याय भवन का हुआ शिलान्यास

अडिंदा में स्वाध्याय भवन का हुआ शिलान्यास

 

उदयपुर।श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र अडिंदा में चल रहे श्री पार्श्वनाथ मां पद्मावती विधान के दौरान रविवार को प्रातः मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ व पद्मावती माता का अभिषेक शांतिधारा हुई। अडिंदा पारसनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश हिसावत ने बताया कि अडिंदा पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में रविवार दोपहर पंडित अंकित शास्त्री के निर्देशन में स्वाध्याय भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। विभिन्न मंत्रोचार के साथ मुख्य शिलान्यासकर्ता शंकरलाल कुरावत , चंपालाल कुरावत परिवार कुराबड़ ने भूमि पूजन ,पंच मंगल कलश स्थापना करते हुए शिलाए स्थापित की।

इस अवसर पर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष कमल सागोटिया , सचिव अनिल अखावत ,उपाध्यक्ष प्रवीण संगावत, सह कोषाध्यक्ष शांतिलाल भदावत, राजमल कुनावत, नरेश जैन, अमित लोलावत ,अनिल स्वर्णकार सहित सैकड़ों श्रावक श्राविकाये मौजूद थे। नवरात्रि पर्व एवं रविवार होने से प्रातः से देर शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मां पद्मावती मंदिर में प्रतिष्ठाचार्य कमलेश सिंघवी के निर्देशन में श्रावक श्राविकाओ ने विभिन्न मंत्रोचार के साथ संगीतमय भक्ति आराधना करते हुए श्रीफल आदि अर्ध समर्पित किए। शाम को श्रीजी और मां पद्मावती की मंगल आरती हुई। प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि नौ दिवसीय पार्श्व पद्मावती विधान का समापन 5 अक्टूबर विजयादशमी को विश्व शांति महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा।

Related posts

9 साल बाद जब पानी से निकली “बिजली”

Padmavat Media

NPSEFR टीम ऋषभदेव उदयपुर ने प्रकट किया मुख्यमंत्री का आभार

Padmavat Media

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से कला, साहित्य व संस्कृति विषयक चर्चा

Padmavat Media
error: Content is protected !!