Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़देशराजस्थान

मानवता हुई फिर शर्म सार, गाय के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार

Reported By : Padmavat Media
Published : May 21, 2023 5:08 PM IST

मानवता हुई फिर शर्म सार, गाय के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार

उदयपुर : हिंदू धर्म में पूजनीय और हमारे संस्कारो की प्रति गौ माता पर जुर्म लगातार जारी है ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने हैवानियत और हवस की सारी हदों को पार कर दिया है यह वीडियो उदयपुर में वायरल हो रहा है जो उदयपुर के झाड़ोल तहसील के गोराणा का बताया जा रहा है, इस वीडियो में जो दरिंदगी और हैवानियत है उसे दर्शकों को वीडियो ब्लार करके दिखाया जायेगा क्युकी हम इसको नियमो के तहत नही दिखा सकते इसमें एक लड़का गौ माता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है जो गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा है,इस वीडियो में लड़का जो बालिग दिख रहा है उसकी हवस को आप देख कर समझ सकते हो की जो गौ माता को नही छोड़ रहा है उसका दिमाग कितना संकुचित और कुत्सित हो गया है इस वीडियो ने सारी मर्यादाओं को तार तार कर दिया है, जिनकी गाय है गीता बाई तेली उन्होंने नामजद प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग को कार्यवाही के लिए दिया उसमे उन्होंने बताया की 16 मई की रात को 10 बजे रमेश पिता हडूपा भील गाय के बाड़े में आता है और गाय के साथ कुकर्म करता है जो बाड़े में लगे सीसीटीवी में पूर्ण घटनाक्रम कैद हुआ उन्होंने बताया ये की उक्त व्यक्ति पूर्व में भी इस प्रकार की घटना कर चुका है अतः कानूनी कार्यवाही की मांग की

Related posts

भाण्डवपुर तीर्थ में चातुर्मास आवेदन पत्र किया जारी।

अमित शाह के रोड शो को लेकर लिया जायजा

प्रस्तावित ठा.अमरचंद बड़वा चौराहे स्थल पर जयघोष कार्यक्रम

error: Content is protected !!