Padmavat Media
ताजा खबर
करिअरगुजरातटॉप न्यूज़देशमहाराष्ट्रराजस्थानराज्यशिक्षा

रोड पर भीख मांगने वाले व खिलोने बेचने वाले बच्चों का सहारा बने अनिल शर्मा

रोड पर भीख मांगने वाले व खिलोने बेचने वाले बच्चों का सहारा बने अनिल शर्मा

अहमदाबाद / जितेंद्रकुमार संत संवाददाता :  पिछले 6 साल से झुपड़ियो में व रोड पर सोने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आगे आए अनिल शर्मा ।

उनका का कहना है की शिक्षा हर बच्चे का हक है । भीख मांगने वाले हाथों में किताब देने के सपने को साकार करने के लिए प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन नाम की संस्था बनाई गई है। संस्था द्वारा अहमदाबाद में 2 स्लम स्कूल बनाये हुए हैं ।

व 2 चलते फिरते स्कूल वैन का संचालन भी संस्था द्वारा किया जा रहा है । भीख मांगने वाले बच्चों को स्लम स्कूल में पढ़ाई के अलावा खेलने के लिए खिलौने भी दिये जाते है । व पौस्टिक भोजन भी बच्चों को दिया जाता हैं । 6 साल से सैकड़ों बच्चों को स्लम एरिया में बने स्कूल में तैयार कर स्कूल भेजा जा रहा है ।

जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके । गरीब बेबस हर बच्चे के हाथ में भीख के कटोरे की जगह किताब पैन देने का सपना सच हो सकता है । अगर हर नागरिक भीख मांगने वाले व बाल मजदूरी कर रहे बच्चे की शिक्षा के लिए आगे आए । ओर राष्ट्र निर्माण के लिए हमे देश भर में गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की पहल करनी चाहिए ।

Related posts

राजस्थान को नंबर एक बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें संस्था प्रधान – आयुक्त

साधु को सांसारिक मोह माया से परे रहकर सरल जीवन जीना चाहिए- विष्णु स्वरुपजी महाराज

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी का जिला उदयपुर में विस्तार किया 

Padmavat Media
error: Content is protected !!