Padmavat Media
ताजा खबर
कहानी & फनी जोक्सटॉप न्यूज़पदमावत मीडिया चैनल

“यदि समाज में प्रेम नहीं रहा तो सब बंट जाएंगे” – पवन जैन पदमावत

“यदि समाज में प्रेम नहीं रहा तो सब बंट जाएंगे” – पवन जैन पदमावत

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने कहा रेत में गिरी शक्कर चींटी तो उठा सकती है मगर हाथी नहीं! इसलिए छोटे आदमी को छोटा ना समझें कभी-कभी छोटा आदमी भी बड़ा काम कर जाता है! इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नही है, क्योंकि हर व्यक्ति मिल जुल कर रहे तो समाज में फैली बुराई को दूर कर सकता है, क्योंकि की भगवान ने सबको एक जैसा जीवन दिया है और जो इस जीवन को समझ गया वह इस दुनिया का सबसे अच्छा इंसान है।

प्यार बांटने से ही कुरुतियां मिटेंगी

इस दुनिया में प्यार बांटना सीखो, क्योंकि जब तक समाज में प्यार का धागा नहीं पिरोया जाएगा, ऐसे ही लोग एक दूसरे को हीन भावना से देखते रहेगें और समाज में कुरीतिया फैली रहेंगी और इस जीवन में रखा क्या है? कुछ करना है तो ऐसा कर जाओ की दुनिया तुम्हें याद करे।

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने बताया हमारे समाज में कोई भी व्यक्ति ऊंचा या नीचा नही है। बस कुछ लोगों ने समाज को बाट कर रखा है। यहां पर प्यार की दृष्टि से देखोगे तो सब अपने है किसी ने सही कहा है।

प्यार के हथियार से बड़ा कुछ नहीं

जीवन मिला है तो सबकी मदद करना चाहिए और सबको साथ-साथ लेकर चलना चाहिए, क्योंकि की किस्मत से मानव जीवन मिलता है। पढ़िए और अपने समाज को शिक्षित करने की कोशिश करें। हर इंसान यहां पर एक दुसरे के प्यार का भूखा है। मुसीबत में अगर आपको कोई व्यक्ति याद करता है तो उसके लिए आप भगवान से कम नहीं है। मजबूर लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश करिए, क्योंकि आप शुक्र मनाइए की आपको भगवान देने वाले में से बनाया है क्योंकि मदद करना है एक सुखद अनुभव प्राप्त करवाता है।

जीवन में सबके साथ मिल जुल कर रहें, क्योंकि कौन व्यक्ति कब कहा काम आ जाए, कुछ पता नहीं क्योंकि रेत में गिरी शक्कर को चिटी उठा सकती है मगर हाथी नहीं? यहीं है सुखद जीवन का अनुभव और जो लोग अपने में पाप, नफ़रत को त्याग दिया वह इंसान बहुत आगे तक जाता है और वहीं सफल भी रहता है।

Related posts

जैनों की संख्या बढ़ाने के लिए लिया बड़ा फैसला, दूसरे व तीसरे बच्चे के जन्म पर जैन समाज देगा 10 – 10 लाख रुपए

Padmavat Media

पवन जैन पदमावत को “जिम्मेदार नागरिक अवार्ड” से नवाज़ा गया हैं।

Padmavat Media

बैन कफ सिरप की 108 बोतलें बरामद, इस सिरप ने ली है कइयों की जान

Padmavat Media
error: Content is protected !!