Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने सीएम को लिखा पत्र, RAS मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ने की मांग

राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने सीएम को लिखा पत्र, RAS मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ने की मांग

उदयपुर । राजस्थान के प्रशासनिक सेवा की सबसे बड़ी आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. कई अभ्यर्थी तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इधर इन अभ्यर्थियों को कई विधायकों व संस्थाओं का भी समर्थन मिल रहा है. एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ओर अधिक समय देने की मांग की.

दरअसल, आरएएस मुख्य परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने तिथि आगे बढ़ने की मांग को लेकर फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत को जानकारी से अवगत करवाया । इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि 27-28 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी पिछले काफी समय से तीन-चार महीने का और समय देने की मांग कर रहे है. इसको लेकर अभ्यर्थी अलग-अलग माध्यम से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए आंदोलनरत हैं.

पदमावत ने पत्र के जरिए मांग करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए तीन-चार महीने का समय दिया जाए.

उल्लेखनीय है कि आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे अभियर्थियों की मांग का कई विधायकों व संस्थाएं जायज ठहराते हुए समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, आरपीएससी ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने वाली आरएएस की मुख्य परीक्षा का लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में अब परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर कोई भी फैसला सीएम के दखल के बाद ही हो सकेगा

Related posts

खेरवाड़ा में आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन, नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग

Padmavat Media

1 साल में 9 लोगों से किया प्यार, फिर रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेलिंग… महिला की करतूत से चकराया हाई कोर्ट भी

Padmavat Media

सरसिया के ग्रामीण सड़क समस्या को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

Padmavat Media
error: Content is protected !!