ऑनलाइन जॉब के नाम पर 14 लाख की ठगी! प्रतापगढ़ पुलिस ने साइबर गैंग का किया पर्दाफाश
प्रतापगढ़ । साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने 14 लाख 07 हजार 960 रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फंसाने वाले इस गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया।
ऑनलाइन जॉब का लालच देकर ऐसे फंसाते थे जाल में
पीड़ित को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें घर बैठे Part-time/Full-time काम करने और मोटी कमाई करने का ऑफर दिया गया। पहले उसे गूगल रेटिंग देने का काम सौंपा गया और उसके बैंक खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए, जिससे उसका भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद उसे Merchant ID पर पैसे जमा करने को कहा गया, जहां हर बार अधिक कमाई का लालच दिया गया। धीरे-धीरे पीड़ित से 14,07,960 रुपये ठग लिए गए। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे ब्लॉक कर दिया।
पुलिस की तेजी से फंस गए आरोपी
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रैकिंग और बैंक ट्रांजेक्शन का विश्लेषण किया गया, जिससे इस गिरोह की गतिविधियों का खुलासा हुआ। आखिरकार, तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान:
1. कौशिक कुमार प्रजापत (25 वर्ष) निवासी भिलाईनगर, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़।
2. कैलाश कुमार निवासी जामताड़ा, झारखंड।
3. रामगोपाल मंडल निवासी जामताड़ा, झारखंड।
साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, अन्य अपराधियों की तलाश जारी
प्रतापगढ़ पुलिस ने इस ठगी में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हो सकता है और कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।
पुलिस की चेतावनी: ऑनलाइन ठगी से बचें, रहें सतर्क
प्रतापगढ़ पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।