Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारराजस्थान

351 वरिष्ठ मातृशक्तियों ने किए महाकाल एवं पशुपति नाथ के दर्शन

351 वरिष्ठ मातृशक्तियों ने किए महाकाल एवं पशुपति नाथ के दर्शन

श्रावण के पवित्र मास में कोट व गुडली ग्राम पंचायत से पहुंची मातृशक्तियों ने झाला का जताया आभार।

कुराबड़। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के 42 चरण में कुराबड़ तहसील के कोट व गुड़ली ग्राम पंचायत से 351 वरिष्ठ मातृ शक्तियों को उज्जैन महाकाल धाम एवं पशुपतिनाथ के दर्शन हेतु झाला द्वारा गुरुवार को बस द्वारा रवाना किया।झाला ने गुडली में वरिष्ठ मातृ शक्तियों संबोधन करते हुए कहा की वल्लभनगर क्षेत्र में करीब 15 हजार मातृ शक्तियों ने दर्शन का लाभ लिया और शेष 6हजार यात्रियों को निरंतर प्रयास से यात्रा कराई जा रही हैं। महिलाओं ने शिप्रा नदी के तट पर स्नान कर महाकाल के जयकारे लगाते हुए दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामनाओं के साथ श्रावण के पवित्र मास में माता बहने प्रसन्न होकर झाला को धन्यवाद दिया । महाकालेश्वर उज्जैन, काल भैरव, गढ़ कालिका, गणेश मंदिर, भरत हरी की गुफा, मंदसौर में पशुपतिनाथ सहित दर्शन का लाभ लिया।इस दौरान भाजपा वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला, कुराबड़ मंडल अध्यक्ष गंगाराम, यात्रा सहयोजक भगवती लाल, प्रधान प्रतिनिधि देवी लाल, शंकर लाल, महामंत्री दर्जान सिंह, पूर्व पंसस भेरू सिंह,कालूराम, जोगेंद्र पटेल, रतन सिंह राठौड़, ख्याली लाल जैन, पपु लाल, उकार लाल वालिया, महामंत्री भेरू लाल पटेल, महेंद्र सिंह चरमर, नरेंद्र लाल, नाना लाल समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related posts

नर्सेज की मांगों को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन उदयपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पारसनाथ मंदिर में शुक्रवार को होगा कल्याण मंदिर विधान

आयोजित बूथ सम्मेलन में पहुचे सपा भावी प्रत्याशी अश्वनी कुमार

Padmavat Media
error: Content is protected !!