धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए फिनकेयर स्मॉल बैंक के द्वारा डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण दिया।
बांसवाड़ा जिलें में आज फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से छोटी श्रवण तहसील के गाँव कहचला खाली में आर्थिक एवं डिजिटल साक्षरता एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राशि का योग्य, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, निवेश बचत आर्थिक आय धोखाधड़ी से सतर्क रहने के बारे में जानकारी दी गई फिनकेयर स्मॉल स्थानिये लोगो ने बताया की जिसके सुरेश भाई या शांतादेवी, मगलजी,ने बताया कि बैंक द्वार ये बहुत अच्छा काम हम लोगो के लिए किया रोहित व अजीत ने इस प्रशिक्षण को दिया