Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

Hathras News: रोडवेज बस में युवती संग ‘गलत काम’ कर रहा था परिचालक, अय्याशी का वीडियो सामने आने पर सेवा समाप्त

Hathras News: रोडवेज बस में युवती संग ‘गलत काम’ कर रहा था परिचालक, अय्याशी का वीडियो सामने आने पर सेवा समाप्त

हाथरस । लखनऊ जा रही हाथरस डिपाे की रोडवेज बस में परिचालक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था। चलती बस में परिचालक गलत काम कर रहा था। एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के दौरान परिचालक की यात्री से नोकझोंक तक हो गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। घटना 10 दिन पुरानी बताई जा रही है। वीडियो प्रसारित होने के बाद एआरएम ने बस के चालक और परिचालक की संविदा समाप्त कर दी है।

युवती के साथ कर रहा था गलत काम
वीडियो में हाथरस से लखनऊ जा रही बस में चालक की पीछे वाली सीट पर परिचालक एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बैठा है। दोनों कंबल ओढ़े हुए थे। इसी बीच दो तीन यात्री उनके पास पहुंच जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं। यह देख परिचालक आपा खो बैठता है और मोबाइल को छीनने का प्रयास करता है। इसको लेकर नाेकझाेंक भी होती है। एक यात्री कहता है कि पिछले डेढ़ घंटे से यह सब चल रहा है, आलमबाग पहुंचकर शिकायत की जाएगी। कार्रवाई कराई जाएगी। एक मिनट 26 सैकेंड के इस वीडिया में परिचालक और यात्रियों में बहस होती दिख रही है।

घटना राजधानी के आसपास की
चालक बस को चलाता रहता है। एक यात्री कह रहा है कि आधा घंटे में आलमबाग बस स्टैंड आने वाला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना लखनऊ के आसपास की है। हाथरस डिपो की एआरएम शशिरानी का कहना है कि वीडियो करीब 10 दिन पुराना है। यात्री की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चालक और परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। पूरे प्रकरण की जांच भी कराई जा रही है।

Related posts

साधु के वेश में उज्‍जैन आए थे भीख मांगने, संदिग्‍ध होने पर पकड़े गए, जांच में सामने आई ये बात

Padmavat Media

शासन की लाभकारी योजनाओं तथा कोविड-19 सुरक्षा हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाः-सचिव

Padmavat Media

“हमारे माँ-बाप हमें खेतों में गेहूं काटने भेजते हैं, तो हम स्कूल कैसे जाएं?”

Padmavat Media
error: Content is protected !!