Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़पदमावत मीडिया चैनलमहाराष्ट्र

पवन जैन पदमावत को “इण्डियन एक्सीलेन्सी अवाॅर्ड” से नवाज़ा गया हैं। 

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : June 26, 2021 9:13 AM IST
Updated : July 24, 2021 2:27 PM IST
मुंबई: युवा पत्रकार पवन जैन पदमावत को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा “इण्डियन एक्सीलेन्सी अवार्ड” से नवाज़ा गया। पदमावत मीडिया के संस्थापक, पदमावत फाउंडेशन के संस्थापक, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के ब्यूरो हेड, भारतीय पत्रकार संघ से मुंबई जिला सचिव, एसपीएन रिपोर्ट न्यूज़ चैनल के ब्यूरो हेड, राजस्थान पुलिस मित्र के सदस्य पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के भेदभाव से कार्य करते है। एक ऐसा चेहरा प्रस्तुत करते हैं। पत्रकार पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने माने है। छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित हर राज्य में इन्होंने अपनी सेवा देकर एक कीर्तिमान बनाया है। इन्होंने हर कार्य पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं। पत्रकार पवन जैन पदमावत को यह अवार्ड सामाजिक सेवा कार्यों के लिए दिया गया। पवन जैन पदमावत ने सम्पूर्ण कोरोना काल में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित अन्य राज्यों में लोगों कि तन मन धन से निःस्वार्थ सेवा प्रदान की इसी के साथ कोरोना योध्दाओं को पदमावत मीडिया की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्य को देखते हुए इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के फ़ाउण्डर एडिटर डॉ.विवेकानन्द बाबू के. द्वारा एवं सुप्रीम कोर्ट हैदराबाद के वकील डॉ.जीवीएनआरएसएसएस वारा प्रसाद की अनुशंसा से प्रदान किया गया कोरोना काल के कारण यह अवार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से पवन जैन पदमावत को प्राप्त हुआ। मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से पवन जैन पदमावत को सम्मानित किया गया। पदमावत को कई बड़ी हस्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संपूर्ण जानकारी: विलास कांतिलाल जैन ने दी है।

Related posts

महा शिवपुराण के सत्रहवें  दिन ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा पांडाल

Padmavat Media

एसीबी के पुलिस निरीक्षक राजपुरोहित का सम्मान

Padmavat Media

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने कच्ची बस्ती में तिरंगे, स्टेशनरी, फल एवं मिठाईयां वितरित की।

Padmavat Media
error: Content is protected !!