पाणुन्द में पीएचसी कि मांग को लेकर पत्रिका ने लगाई खबर, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने भेजी मुख्यमंत्री को
पाणुन्द। पाणुन्द में पीएचसी कि मांग को लेकर राजस्थान पत्रिका द्वारा लगाई गई खबर को एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन जैन पदमावत ने संज्ञान मे लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजी है। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने जल्द से जल्द पाणुन्द में पीएचसी कि मांग पूरा करने की बात करते हुए राजस्थान सपंर्क पोर्टल/सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से राजस्थान सरकार को पत्र भेजते हुए राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर कि प्रतिलिपी भी भेजकर जल्द से जल्द पीएचसी खोलने कि मांग की है। गौरतलब है कि 2 दिसंबर को राजस्थान पत्रिका ने पाणुन्द में पीएचसी कि मांग को लेकर 5 किमी पर पीएचसी 25 किमी दुर की 20 हजार की जनता उपचार के नाम पर भीण्डर व उदयपुर के भरोसे.. नामक प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी की। जिसको एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी द्वारा संज्ञान में लेकर राजस्थान सरकार को भेजा गया।