Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारमहाराष्ट्र

श्री गातोड़ जी बावजी मंदिर मीरा-भयंदर मुंबई में गोगा नवमी पर्व 20 को मनाया जाएगा।

श्री गातोड़ जी बावजी मंदिर मीरा-भयंदर मुंबई में गोगा नवमी पर्व 20 को मनाया जाएगा।

मुंबई । श्री १००८ श्री गातोड़ जी भक्त मंडल, मुंबई के तत्वाधान में 20 अगस्त 2022 को एक शाम श्री गातोड़ जी बावजी के नाम रखा गया है। श्री १००८ श्री गातोड़ जी बावजी मंदिर मीरा-भयंदर मुंबई में भव्य ऐतिहासिक गोगा नवमी के पावन पर्व मनाया जाएगा। पत्रकार पवन जैन पदमावत ने बताया गोगा नवमी के पावन पर्व के कार्यक्रम में राजस्थान से कई मुख्य गणमान्य अतिथीगण पधार रहे है। कार्यक्रम में हवन पूजा सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कार्यक्रम में महा आरती के समय विशेष शाम 7:00 बजे 1100 दीपक द्वारा महाआरती किया जाएगा। कार्यक्रम में भजन गायक हीरालाल राव कोटडी एवं जीवन टेलर सराड़ा और बाबूलाल गाडरी द्वारा शाम 4:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रस्तुति दी जाएगी। साथी रात्रि 11:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक मुंबई सत्संग भक्त मंडल द्वारा भव्य सत्संग का कार्यक्रम रखा जाएगा। पूरे कार्यक्रम के विशेष सहयोग भोजन दातार प्रकाश जैन दोषी झाडोल हाल मुकाम मुलुंड मुंबई की ओर से रखा गया है। कार्यक्रम में शाम 4:00 बजे से आपके आगमन तक महा प्रसादी की व्यवस्था रखा गया है कार्यक्रम स्थल : श्री १००८ श्री गातोड़ जी बावजी मंदिर मीरा-भयंदर मुंबई, मीरा भायंदर ईस्ट वेस्ट ब्रिज के बाजू में लाइफ लाइन हॉस्पिटल के पास भायंदर में रखा गया है। आपको बता दे मीरा भायंदर मुंबई में गातोड़ जी बावजी मंदिर का प्रतिष्ठा 14 फरवरी 2022 को हुआ है। गोगा नवमी यह कार्यक्रम मुंबई के गातोड़ जी मंदिर में प्रथम बार किया जा रहा है। संपूर्ण जानकारी पत्रकार पवन जैन पदमावत ने दी है।

Related posts

परमारवाडा (डेरी)जर्जर स्कूल भवन की छत से गिरा प्लास्टर , बालक को सिर में लगी चोट

Padmavat Media

जैनाचार्य श्री कामकुमारनंदी जी की हत्या से बड़नगर जैन समाज में आक्रोश व ज्ञापन दिया

Padmavat Media

अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का कीर्तिनगर में हुआ भव्य स्वागत

error: Content is protected !!