Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का प्रमुख आकर्षण

Reported By : Padmavat Media
Published : January 9, 2025 5:37 PM IST
Updated : January 9, 2025 6:08 PM IST

11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का प्रमुख आकर्षण

सपनों का आशियाना बनाने आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा का नवाचार

….अब रोबोटिक मशीन से बन सकेंगे डिजाइनदार मकान

उदयपुर । विज्ञान की प्रगति से अब तक रोबोट भांति-भांति के काम करते नज़र आ रहे थे, इसी श्रृंखला में आपके सपनों का आशियाना बनाने का सपना अब ‘ऐसा: आपके लिए’ कंपनी की रोबोटिक थ्रीडी डिज़ाइन मशीन के माध्यम से साकार होता दिख रहा है। शहर के ख्यातनाम आर्किटेक्ट सुनील एस लड्ढा की पहल पर अब उदयपुर शहर में भी ऐसी रोबोटिक मशीन आ चुकी है जो कि कम्प्यूटर से डिजाइन किए हुए मकानों को साकार रूप देगी, इस रोबोटिक मशीन का प्रदर्शन डीपीएस के मैदान में शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 के तहत किया जाएगा।

लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस चार दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के तहत गुरुवार को इस मशीन का डेमो प्रदर्शित किया गया। आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा के नेतृत्व में कमलपुरी और चित्रांशा जैन के दल ने इस मशीन का प्रदर्शन के लिए इंस्टालेशन करवाया और आयोजन से जुडे़ पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस दौरान लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी, मेला संयोजक तरूण दवे, अभिजीत शर्मा, कमलेश शर्मा और अन्य सदस्यों ने इस मशीन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और इससे बनी आकर्षक डिजाइनदार दिवारों को देखकर तारीफ की।

ऐसे काम करती है यह हाइटेक मशीन:
आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ‘ऐसा: आपके लिए’ कंपनी ने क्रिट बोट कंपनी साझे में उदयपुर में इस मशीन को लांच किया गया है। इस रोबोटिक मशीन का रेडियस 2.5 मीटर है अर्थात पांच मीटर डाया का कोई भी घर बनाया जा सकता है। इसके उपयोग से 12 मीटर चौड़ाई में असीमित लंबाई वालां मकान बनाया जा सकता है। इसमें मकान की दिवार बनाने के लिए कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से डिजाइन तैयार किया जाता है और प्रोग्रामिंग करते हुए मनचाहे आकार और डिजाइन में दिवार को तैयार करवाया जा सकता है। इसमें सीमेंट के साथ्स्थान पर उदयपुर की परिस्थितियों को देखते हुए विशेष प्रकार का कच्चा माल उपयोग में लिया जा रहा है जिसमें मार्बल स्लरी और अन्य तरह के वेस्ट मटेरियल का भी उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसमें उसी तरह की दिवार तैयार की जा सकती है जैसी कि ईंट सीमेंट से तैयार की जाती है।

कुछ खास ही होंगे इससे बने मकान:
आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि इस रोबोटिक मशीन से बनने वाले मकान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बनी दिवार अंदर से खोखली होती है और भीतर इंसुलेशन होगा जिससे यह तापमान को नियंत्रित रखता है। ऐसे में आपको 9 इंच की दिवार में डेढ़ फिट की स्टोन की दिवार वाला मकान मिलेगा जो सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा होगा। उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर में इस 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के तत्काल बाद ही इस मशीन से डिजाइनदार मकान बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद की है कि उदयपुरवासियों के सपनों के आशियाने बनाने में ‘ऐसा आपके लिए कंपनी’ की सहभागिता सार्थक सिद्ध होगी।

Related posts

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह के 2 वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण

Padmavat Media

निशुल्क भोजन वितरण संस्थान द्वारा एमबी चिकित्सालय में परिजनों को कराया भोजन

Padmavat Media

उदयपुर जिले में 27 से 30 अक्टूबर तक महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में मनाई गई दीवाली विद मय भारत 

Padmavat Media
error: Content is protected !!