Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव का हुआ आगाज

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव का हुआ आगाज

नमस्कार महामंत्र जाप के साथ हुई 1008 दीपों की महाआरती  

बाजे कुण्डलपुर में बाधाई… सब स्यू प्यारों, सब स्यू न्यारो यो आदेश्वर सांवरियों भक्ति गीतों पर झुमे श्रावक 

विराट सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आज  

उदयपुर । सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में भारतीय जैन संघटना उदयपुर की ओर से 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में रविवार सायं 6.30 बजे श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 262३वें जन्म कल्याणक महोत्सव का आगाज नमस्कार महामंत्र का जाप एवं 1008 दीपों की महाआरती से हुआ। महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि 21 अप्रेल 2024 को भव्य शोभायात्रा एवं जैन समाज का महाकुंभ होगा। इस अवसर पर कांकरोली के सुर संगम ग्रुप के दीपक चोर्डिया, हिम्मत बाबेल, विनोद बोहरा, ललित बापना और सुनिल कोठारी ने नवकार मंत्र मारो प्यारों…, बाजे कुण्डलपुर में बधाई…, महावीर प्रभु के चरणों में श्रद्धा के कुसुम चढ़ाए…, सब स्यू प्यारो, सब स्यू न्यारों यो आदेश्वर सांवरियों…, ना ओसवाल मुझे कहनां, ना पोरवाल मुझे कहना..आदि भक्ति गीतों से मौजूद जनमेदिनी को झुमने पर मजबुर कर दिया। भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष यशवंत कोठारी ने बताया कि नमस्कार महामंत्र के जाप में विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने संदेशे आते है, गंगा मय्या, कौन दिशा में लेके चला रहे…, सावन का महिना…, सूरज कब दूर गगन से…, अफसाना लिख रही हूं…, तुम दिल की धड़कन में… गानों की तर्ज पर प्रस्तुति देते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी बन्धुओं ने नमस्कार महामंत्र का जाप किया। साथ ही सर्व यसा दशा हुमड महिला मण्डल द्वारा महावीर गाथा, बीजेएस गल्र्स विंग द्वारा नवकार मंत्र जय-जय वीरा, चित्तौड़ा महिला मण्डल ने सजाओं हर-घर आंगने को मेरे घर भगवान आए है, जेएसजी यूनिक संगिनी ने 84 लाख मंत्रों का जो सरदार है वह मंत्र नवकार है, पुष्प बहु मण्डल ने हालात बड़े ही मुश्किल है पर हार नहीं मानूंगा, मेरे वीर प्रभु सा कोई नहीं गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।

विराट सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आज

महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि 15 अप्रेल सोमवार को शुभकेसर गार्डन में जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।

इनकों किया सम्मानित

महावीर जयंती महोत्सव 2023 की शोभायात्रा में विजेता रहे – झांकियों में चित्तौड़ा महिला मण्डल प्रथम, महावीर जैन सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 4 द्वितीय तथा अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज देवाली तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, शोभायात्रा में सम्मिलित स्कूलों में गुरुकुल सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रथम, अग्रवाल जैन विद्यालय द्वितीय, वरदान सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 13 तृतीय स्थान पर रहे। समाज संगठनों में तेरापंथ समाज प्रथम, केसरिया मित्र मण्डल द्वितीय, दिगम्बर जैन बीसा हुमड महिला मण्डल, वागड़ छप्पन दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हे अतिथियों ने स्मृती चिन्ह, उपरणा व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

बीजेएस महामंत्री भूपेन्द्र गजावत ने बताया कि आयोजन में शहर विधायक ताराचंद जैन, उप महापौर पारस सिंघवी, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, कुलदीप नाहर, यशवंत आंचलिया, नरेन्द्र सिंघवी, नितुल चण्डालिया, दिलीप सुराणा, अशोक कोठारी, श्याम नागोरी, संजय भण्डारी, सुधीर चित्तौड़ा, विनोद फान्दोत, महेन्द्र तलेसरा, नितिन लोढ़ा, ऋतु मारू, नीता छाजेड़, आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा एवं समूह के नमस्कार महामंत्र से व अतिथियों के दीप प्रज्जवल से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत बीजेएस अध्यक्ष यशवंत कोठारी ने तथा आभार महामंत्री भूपेन्द्र गजावत द्वारा ज्ञापित किया गया।

Related posts

राजपुरोहित ने दी दुर्गाष्टमी की पूर्व संध्या पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

Padmavat Media

सखियो की बाड़ी केन्द्रो पर मनाया गया योग दिवस

Padmavat Media

बलीचा सरपंच का चुनाव स्थगित, आज होने थे चुनाव

Padmavat Media
error: Content is protected !!