Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

कोटा विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव में यशवर्धन राणावत सम्मानित हुए

Reported By : Padmavat Media
Published : March 25, 2025 10:56 PM IST
Updated : March 25, 2025 10:59 PM IST

कोटा विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव में यशवर्धन राणावत सम्मानित हुए

कोटा । कोटा विश्वविद्यालय के हेरिटेज, टूरिज्म, म्यूजियोलॉजी और आर्कियोलॉजी विभाग की ओर से 25 मार्च को प्रातः 10 बजे डीसीएम रोड स्थित होटल लोटस अनंता में प्रथम इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया ।

कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने की। साथ ही, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के प्रोफेसर संदीप कुलश्रेष्ठ कीनोट स्पीकर के तौर पर उपस्थित थे।

इस दौरान आर्थिक उन्नति में पर्यटन की भूमिका पर विचार विमर्श हुआ। उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करते हुए पर्यटन क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष और पर्यटन विशेषज्ञ यशवर्धन राणावत ने विशेष आमंत्रण पर पैनलिस्ट के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम के दौरान राणावत ने पर्यटन पर अपने विचार प्रभावी रूप से रखे । राणावत को संभागीय आयुक्त कोटा राजेंद्र सिंह शेखावत ने मोमेंटो और प्रमाण पत्र भेंट करके  सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर से उद्योगपति, शिक्षाविद, नीति निर्धारक समेत कई लोग उपस्थित थे, जिसमें पर्यटन और संस्कृति विशेषज्ञ तृप्ति पांडे, एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सीएस वीरेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह राठौड़, एचआरएआर अध्यक्ष तरुण बंसल, कोटा से अशोक माहेश्वरी (अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन), दिग्विजय सिंह, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव, एसएसआई एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार कुलदीप माथुर और राजस्थान पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे, डॉ. एमएल साहू सागर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के प्रो. मनविंदर सिंह पाहवा और अन्य पर्यटन विशेषज्ञ उपस्थित थे । कई गणमान्यों ने पर्यटन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम निदेशक कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग की प्रोफेसर डॉ अनुकृति शर्मा थीं ।

Related posts

न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय पत्रकार व उदयपुर जिले के पत्रकारों का हुआ सम्मान

Padmavat Media

कांस्टेबल भुराराम सारण ने रक्तदान कर बचाई जान।

Padmavat Media

5 साल बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच चली ट्रेन डेमू ट्रेन से 83 यात्रियों ने किया सफर, 25 स्टेशनों पर होगा ठहराव

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!