Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिवाना दुर्ग पर मनाया योग दिवस

Reported By : Padmavat Media
Published : June 21, 2022 6:24 PM IST

सिवाना  – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिवाना की प्राचीन विरासत और सिवाना का गौरव प्राचीनतम दुर्ग की ऊंचाई पर जाकर कार्यकर्ताओं और अन्य युवाओं के साथ योग करके योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सिवाना नगर मंत्री नरेशसिंह राजपुरोहित धारणा ने कहा कि आज हम न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में अपने गौरव (योग) को देखने का सौभाग्य मिल पा रहा है यह एक मजबूत इच्छाशक्ति और काम करने की नियत का ही परिणाम है की माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व ने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई जिसके फलस्वरूप हम आज के दिन अर्थात 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं, जोगेंद्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि हमे योग को नित्य जीवन में शामिल करना चाहिए और यदि हम योग को जीवन का एक भाग बना लेते हैं तो किसी भी प्रकार की हमारी से बचने के लिए हमारा शरीर तैयार हर समय रहता है, इसलिए योग एक करना जीवन की एक उपलब्धि से कम नहीं है, इस दौरान एबीवीपी पूर्व नगर मंत्री एवम् जिला कार्यकारिणी सदस्य राम राइका, नगर सहमंत्री विक्रम जीनगर, हेमाराम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

राष्ट्रपति पद हेतू दौपद्री मुर्मू का चयन महिला व अनुसूचित जनजाति वर्ग का यथो चित सम्मान हैं – भायल

Padmavat Media

लेकसिटी में कला-साहित्य का लघु कुंभ ‘मेवाड़ टॉक फेस्ट‘ 30 से, ’पुस्तक-प्रदर्शनी का रहेगा आकर्षण’

डॉ. मंजू मेघवाल को पाली की लोकसभा प्रभारी बनाया

error: Content is protected !!