Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

जबर्दस्ती बलात्कार मामले में एक महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा, अदालत ने भेजा जेल

जबर्दस्ती बलात्कार मामले में एक महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा, अदालत ने भेजा जेल
आमेट । दिवेर थाना पुलिस ने विगत एक माह से जबर्दस्ती एक महिला से बलात्कार कर फरार हुए एक आरोपी को पकड़ने के बाद न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया की 11 मई 2023 को जबर्दस्ती बलात्कार पीडिता ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई की खुशवन्त पिता अमृतलाल जाति भाट उम्र 25 वर्ष निवासी आमनेर पुलिस थाना भीम ने मेरे साथ जबरदस्ती कर भीम व दिवेर थाना क्षेत्र में बलात्कार किया।पुलिस ने रिपोर्ट क आधार पर खुशवन्त की तलाश की गई किन्तु खुशवन्त गुजरात भाग गया। प्रदेश मे वांछित अपराधी की धरपकड एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण हेत पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा एवं पुलिस अधीक्ष सुधीर जोशी आदि पुलिस अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत राजेन्द्रसिह वृताधिकारी भीम के निर्देशन मे थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह शक्तावत के नेतृत्व  एक टीम का गठन किया गया जिसमें कॉस्टेबल रामचंद्र, गोपालसिंह, सतीश कुमार आदि ने मुखबीर पर 13 जंन 2023 को उदयपुर से गिरप्तार किया।पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी अ को न्यायालय में पेश किया। जिस पर आरोपी को जैल हो गई।।

Related posts

UP Crime : झांसे में फंसी ‘लुटेरी दुल्हन’, इरशाद पर लगाया रेप का आरोप

Padmavat Media

फिनकेयर स्मॉल बैंक के द्वारा दिया गया डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण ।

व्यापार मण्डल सेक्टर 5 – 6 द्वारा मतदान की अपील व शपथ ली।

error: Content is protected !!