Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़पदमावत मीडिया चैनलमहाराष्ट्र

पवन जैन पदमावत का नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकाॅर्ड में दर्ज

पवन जैन पदमावत का नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकाॅर्ड में दर्ज
मुंबई । भारत के युवा पत्रकार पवन जैन पदमावत अपने अंदाज के लिए हमेशा जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक पवन जैन पदमावत का नाम पत्रकारिता (मीडिया) के क्षेत्रों में 10 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे है। वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड (विश्व के महानतम रिकॉर्ड्स-भारत संस्करण) में नाम दर्ज किया गया। पदमावत को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया। आपको बता दें पवन जैन पदमावत ने अपनी कम उम्र में पत्रकार बने वे वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्रों में कार्यरत है।
गौरतलब है कि पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के बिना भेदभाव से कार्य करते है। आपको बता दे की पवन जैन पदमावत एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो में मास मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रभारी भी है।, उसी के साथ भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं श्री 1008 श्री गातोड़ जी गौशाला के ट्रस्टी सदस्य भी है।
पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने जाते हैं। छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित हर राज्य में इन्होंने अपनी सेवा देकर एक कीर्तिमान बनाया है। इन्होंने हर कार्य पूरी निष्ठा से कार्य किया है। हमेशा से ही पवन जैन पदमावत ने अपने कार्यो की बदौलत निरंतर समस्त समाज को गौरवान्वित किया।
पदमावत हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। व जुल्म, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का जुनून है। आर्यिका 105 श्री चिन्मयश्री माताजी ने पवन जैन पदमावत को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकाॅर्ड में नाम दर्ज होने पर मंगल आशीर्वाद दिया। इससे पहले पवन जैन पदमावत मध्य प्रदेश के बड़नगर में 5 जुलाई 2023 को बड़नगर के दिगम्बर जैन समाज में भी दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा हैं।
पदमावत का इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज हुआ है। पदमावत को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने जिम्मेदार नागरिक अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। साथ ही पदमावत को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स की ओर से एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म अवार्ड ने भी नवाजा गया है। पदमावत ने राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी, ब्यूरो की ओर से मैग्निफिसन्स अवार्ड भी हासिल किया है।
पवन जैन पदमावत ने कड़ी मेहनत से यह रिकॉर्ड बनाया जिसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते है।

Related posts

छत्रर सिंह खारिया बने गौ रक्षा हिन्दू दल के जोधपुर जिला उपाध्यक्ष

Balrampur news: वन विभाग के चौकीदार से मारपीट, इस बात पर युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से की पिटाई

Padmavat Media

भामाशाहों ने गौशाला में ट्रैक्टर ट्राली भेंट की

Padmavat Media
error: Content is protected !!