Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

अर्जून सिंह चुंडावत बने गौ रक्षा हिन्दू दल सलूंबर के जिला अध्यक्ष, सनातन गौ धर्म प्रेमियों में खुशी की लहर

योगेश जोशी उदयपुर/राजस्थान के अंदर गौ माता की रक्षा के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । उसी क्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय गो रक्षा हिंदू दल वेद नागर साहब के आदेश अनुसार समस्त राजस्थान में गो रक्षा हिंदू दल प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत के माध्यम से समस्त कार्यकारिणी का विस्तार प्रत्येक जिले में एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है उसी क्रम में सलूंबर में घोषणा रही जहां अर्जून सिंह चुंडावत गढ़पुरा के द्वारा सुंदर गौ माता के प्रति

किए कार्यों और भावनाओं को देखते हुए सलूंबर के अंदर अति सुंदर व्यवस्था गौ माता के लिए सानिध्य में निर्मित हो और उनकी सेवा भावनाओं को देखते हुए उनको जिला अध्यक्ष के पद पर प्रदेश अध्यक्ष की सहमति अनुसार जिला अध्यक्ष के पदभार पर मनोनीत किया गया । राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों ने कॉल व शोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी गई । हमेशा सनातन धर्म संस्कृति गौ माता एवं राष्ट्रीय विचारधारा के साथ देश हित में समर्पित संगठन गौ रक्षा हिंदू दल का सलूंबर का कार्यभार दिया गया , चुंडावत सलूंबर और उदयपुर दोनो जगह गौ माता के कार्यों का दायित्व संभालेंगे, इनका कार्यकाल एक वर्ष रहेगा।

Related posts

रा.उ.प्रा.वि.जेतपुरा में स्मार्ट एलईडी टीवी भेंट

कैप्टन और सिद्धू के बीच अब भी दिख रही दरार, टिकट बंटवारे में होगी असल परीक्षा

Padmavat Media

स्विफ्ट कार के बॉडी के अंदर बने विशेष चेम्बर में से 20 लाख कीमत की अफीम दूध के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!