Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

आशाधाम आश्रम ने 4 साल से अपने घर से बिछड़ी शांति बंजारा को अपने परिवार से मिलाया

आज 2 जून 2023 को शांति बाई बंजारा को आशाधाम आश्रम ने अपने परिवार से मिलाया शांति बाई को 26 सितंबर 2019 को भोपालपुरा पुलिस द्वारा आश्रम में भर्ती करवाया गया भर्ती के दौरान इसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी । यह हमेशा घर जाने की जिद करती थी और समय पर खाना नही खाती थी फिर धीरे-धीरे आश्रम की संस्थापिका सिस्टर डेमियन द्वारा उसे समझाया गया और इसका इलाज करवाया फिर यह शांत रहकर खाना खाने लगी और लोगों से बातचीत करने लगी यहां रहते हुए शांताबाई ने कपड़ों की रस्सी बनाना और कुछ छोटे बड़े कार्य करना चालू कर दिया । धीरे-धीरे अपना मन लगाने लगी उम्र में अधिक होने के कारण यह सभी लोगों से अच्छा व्यवहार रखती थी और अपने गांव की बातें करती धीरे-धीरे उनसे उनके गांव का पता पूछ कर अभी हाल ही में अकोला सरपंच से संपर्क किया उन्हें बताया कि यह महिला आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र की है जिसके बारे में आपको पता करना है सरपंच तारा मालावत ने उसके गांव सुरता खेड़ा में उसके पुत्र को सूचना दी जिससे उसके परिवार में खुशी का माहौल हो गया। परिवार के लोग 4 साल पहले बहुत ढूंढते रहे किंतु कहीं पता नहीं चला। जिससे उसे मरा हुआ समझ चुके थे ।आज इसे उसके पुत्र प्रकाश बंजारा अपने घर ले जा रहे हैं । जिससे एक नई जिंदगी की शुरुआत हुई है। प्रकाश बंजारा ने आश्रम के सभी सिस्टर और स्टाफ का आभार व्यक्त किया और सभी के लिए प्रार्थना की आश्रम के सभी स्टाफ ने शांति बाई बंजारा को प्रेम से विदा किया।

Related posts

अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के दस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Padmavat Media

कनाडा में झुलसा देने वाली गर्मी, टूटा 84 साल का रिकॉर्ड, कूलिंग सेंटरों पर उमड़ी भीड़

Padmavat Media

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

error: Content is protected !!