इंडियन बैंक भोमटावाडा के बाहर स्वयं सहायता समूह की महिलाए बैठी धरने पर
खेरवाड़ा/ब्यूरो रिपोर्ट : आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खेरवाड़ा के भोमटावाडा की इंडियन बैंक शाखा के सामने सैकडो की संख्या में स्वयं सहायता समूहों की महिलाए शनिवार धरने पर बैठ गई है महिलाओ का कहना है कि 8 महीने से एक भी समूह का लोन नहीं कर रहा है बैंक, क्षेत्र की 12 पंचायतों की 400 समूहों की 4600 महिलाओ को बैंक ऋण की आवश्यकता है परंतु इंडियन बैंक भोमटावाड़ा राजकीय बैंक होते हुए भी लोन नहीं कर रहा है जिस पर महिलाए निजी लघु वित्तीय कंपनियों से अधिक ब्याज पर ऋण लेने को मजबूर हो रही है।राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजीविका परियोजना द्वारा भोमटावाड़ा क्षेत्र में 400 से अधिक समूहों का गठन किया गया था आजीविका संवर्धन हेतु इन समूहों को बैंक से वित्त पोषित किया जाता है परंतु भोमटावाड़ा शाखा में लोन हेतु चक्कर काट काट कर परेशान हो चुकी महिलाए अब धरने पर बैठ गई है । इस समय का समाधान नहीं हुआ तो धरना अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। ऋण का उपयोग महिलाए अपनी आजीविका के लिए करती है ऐसे में बैंक द्वारा सहयोग ना करना एक बड़ी आबादी के जीवन स्तर में सुधार पर बाधा है ।
इनका यह है कहना :- - ईट की भट्टी लगाने हेतु ऋण की जरूरत है काफी दिनों से फाइल भर रखी है पर आज तक निराकरण नहीं हुआ । मोनिका देवी सरस्वती समूह सदस्य - ई मित्र की दुकान लगाने हेतु फाइल भर दी बैंक सुनवाई नहीं कर रहा है! पुष्पा देवी शिव साई समूह सदस्य