Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुर जिले में मेवल में पहली बार ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष बाल ग्राम सभा आयोजन किया।

उदयपुर जिले में मेवल में पहली बार ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष बाल ग्राम सभा आयोजन किया।

जयसमन्द प्रधान ने सेमाल ग्राम पंचायत को गोद लिया।

सेमाल। उदयपुर जिले में मेवल क्षेत्र में पहली बार सेमाल ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष बाल ग्राम सभा आयोजन किया। जिसमें यूनिसेफ राजस्थान एवं गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर एंव ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, सेमाल द्वारा आयोजित बाल सप्ताह के अंतर्गत आज सोमवार 15 नवम्बर को विशेष बाल ग्राम सभा का आयोजन करवाया गया, जिसमें स्कूल से मीना मंच, राजू मंच, गार्गी मंच एवं बाल संसद समूह, गांव से अन्य बच्चों के संगठन भाग लिया।
बाल ग्राम सभा मे विद्यालय में राजनीति में बच्चों को कार्यक्रम पंचायत स्तरिय आयोजन किया जिसमें बच्चों के सरपंच सचिव वार्ड पंच गठन किया गया। सरपंच सोना सुथार ने सभी वार्डो की समस्याओं सुनी । समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया। सचिव सागर प्रजापत ने सभी वार्ड पंच भूमिका निभाई। सचिव ने बताया कि बच्चों के अधिकार, बाल मजदूरी, बाल विवाह, रोकने एवं जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजस्थान टीए सी सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या ने कार्यक्रम में पंडित नेहरू व बिरसा मुंडा के बारे परिचय दिया। पंडया ने कहा कि गांव में ग्रामीण को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का पूरा भरोसा दिलाया एंव जनजाति विभाग से रा.उ.मा. विद्यालय में 19.60 लाख के 2 कमरे स्वीकृति दिलाई ओर जल्दी ही कार्य की शुरुआत की जाएगी।

इस कार्यक्रम में अधयक्षता जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा ने की। प्रधान मीणा ने प्रधान ने सेमाल ग्राम पंचायत को गोद लिया। साथ ही विधालय में इंटरलोकिंग करने की घोषणा की। प्रधान मीणा ने कहा कि क्षेत्र में विकास में कोई कमी नही आने दूँगा। साथ ही समस्या का समाधान किया जायगा।
गायत्री सेवा संस्थान के ब्लॉक समन्वयक खेमराज प्रजापत ने बताया कि बच्चों के मुद्दों को इस विशेष बाल ग्राम सभा में लिया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा से वंचित बच्चों पर बातचीत की गई एवं बालमित्र पंचायत बनाने पर प्रेरणा दी गई, बच्चों को प्राथमिकता देते हुए देते हुए बच्चों की समस्या बाल श्रम, बाल विवाह पर जोर दिया।
इस मौके पर जयसमन्द उप प्रधान देवी सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुलीधर चौबीसा,प्रिंसीपल कमल जोशी, प्रकाश वशिता, सरपंच चंदा देवी, मांगीलाल सेवक पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा, ग्राम विकाश अधिकारी मावा राम पटेल, सहित संस्थान से रमेश चौधरी, भरत टेलर, हीरा लाल व ग्रामीण मोके पर मौजूद थे। संचालन शांतिलाल शर्मा ने किया।

बच्चो द्वारा ग्राम सभा में 22 प्रस्ताव लिखवाए गए।

Related posts

गुजराती सेवा समाज द्वारा शीतल छाछ वितरण 

Padmavat Media

राजस्थान चुनाव 2023 से पहले सांसद देवजी पटेल के विरोध में इस्तीफा देने वाले 6 मंडल अध्यक्षों को लगा झटका, BJP ने की नई नियुक्ति

Padmavat Media

संस्कृति के बचाव के लिए संस्कारो की शुरुआत घर से ही करनी पड़ेगी – राजपुरोहित   

Padmavat Media
error: Content is protected !!