25
ऋषभदेव उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार का जैन समाज द्वारा अभिनंद
खेरवाड़ा। ऋषभदेव श्री दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आज नव पद स्थापित उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल एवं तहसीलदार केसर सिंह चौहान का अभिनंदन किया गया। समाज के महामंत्री प्रदीप कुमार जैन ने बताया दोनों अधिकारियों को सेठ राजमल कोठारी ,अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार वालावत, उपाध्यक्ष धनपाल भंवरा, सह मंत्री वरिष्ठ शिक्षाविद हेमंत कुमार भंवरा ,वित्त मंत्री बसंती लाल भंवरा ,निर्माण मंत्री नरेन्द्र कुमार किकावत ,धर्म मंत्री मुकेश गांधी सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने पगड़ी पहना कर शाल और दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। महामंत्री प्रदीप कुमार जैन नेअभिनंदन पत्र भेट किया। दोनो अधिकारियों ने समाज का आभार व्यक्त किया। इस मौके परकार्यकारणी सदस्य गजेंद्र वाणावत , महावीर प्रसाद गंगावत, चंद्रेश कीकावत , चंद्रप्रकाश दोवडिया , प्राण भानांवत, राकेश वाणावत, अशोक किकावत सहित समाज जन उपस्थित थे ।