दो_तरह_के_बैग_बने_जिले_में_चर्चा_का_विषय
हरदोई 05 अगस्त। गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत
अन्न महोत्सव की शुरुआत की। अन्न महोत्सव के दौरान पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण के दौरान पीएम मोदी के चित्र छपे बैग भी वितरित किये गए लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हरदोई जिले की सदर विधानसभा में कई जगहों पर पीएम मोदी के चित्र छपे बैग के साथ सदर विधायक नितिन अग्रवाल व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के चित्र छपे बैग भी दिखाई दिए। जहां सभी जगहों पर पीएम मोदी के चित्र छपे बैग मुफ्त राशन वितरण के दौरान लाभार्थियों को प्रदान किये गए लेकिन सदर में जिस प्रकार एक अलग बैग का प्रबंध कर वितरण किया गया वह अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। अन्न महोत्सव के दौरान सदर विधानसभा में दो प्रकार के बैग बांटे जाने पर लोग तमाम तरह की बातें कर रहे है और कई तरह के कयास भी लगा रहे है।