Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला

कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला

ऋतिक श्रीमाली रहे मोटरसाइकिल विजेता

उदयपुर । उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लि. उदयपुर द्वारा कॉप दिवाली फेस्ट योजना (दिनांक 11.09.23 से 12.11.23) के तहत दूसरा मिनी ड्रा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो.शिव सिंह सारंगदेवोत, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहब्बत सिंह राठौड़, शक्ति सिंह कारौही एवं महेंद्र सिंह आगरिया द्वारा कंप्यूटर से लक्की ड्रा निकाले गए ।

भंडार महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने बताया कि मिनी ड्रा में प्रथम पुरस्कार हीरो एचएफ-100 मोटरसाइकिल के विजेता ऋतिक श्रीमाली कूपन नं 15171 रहे, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन केल्वीनेटर 7 केजी के विजेता धर्मेन्द्र आमेटा कूपन नं. 19553 एवं भानु प्रताप सिंह राठौड़ कूपन नं. 20724 रहे, तृतीय पुरस्कार केन स्टार ओटीजी 17 लीटर के विजेता ललित सिंह राठौड़ कूपन नं 20635, शिवेन चावला कूपन नं 12315 एवं चेतन कुंवर चौहान कूपन नं. 23526 रहे ।

सांत्वना पुरस्कार के रूप में सेलो मार्क-2 टिफिन के 51 विजेता रहे । सभी विजेताओं के परिणाम भंडार की वेबसाईट www.thokbhandar.com पर उपलब्ध है।

इस मौके पर भंडार महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने अतिथियों को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सभी पुरस्कार के विजेताओं को फोन पर बधाई दी गई ।

कार्यक्रम दौरान भूपाल हाउसिंग कॉ आपरेटिव सोसायटी के असायक अनिमेष पुरोहित, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजकुमार खाडिया, नाहर सिंह पडिहार एवं शास्त्री सर्किल सुपर मार्केट के उपभोक्ता, भण्डार कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Gold Silver Price: लगातार चौथे सस्‍ता हो गया सोना और चांदी, महंगा होने से पहले करें खरीदारी

Padmavat Media

दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर लगेगी लगाम: कार्मिक विभाग ने भी दिया RPSC को बायोमेट्रिक सत्यापन का अधिकार

यूथ कांग्रेस की नगर खेरवाड़ा कार्यकारिणी का हुवा गठन

error: Content is protected !!