133
कोरोना से बचाव को लेकर डोर टु डोर दुसरी डोज लगाया
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान। कोरोना वायरस को लेकर कोविड -19महा अभियान के तहत आज मोदरान, लुर , जोडवाडा क्षैत्र में मोदरान पीएससी के चिकित्सा कर्मियों ने घर घर व डोर टु डोर दुसरी डोज से वंचित ग्रामीणों को डोज लगाया गया ।
जानकारी के अनुसार मोदरान पीएससी के चिकित्सा प्रभारी प्रकाश विश्नोई की देखरेख में डोर टु डोर स्वास्थ्य कर्मि , कोविड सहायक हरिसिंह राठौड़, चम्पालाल सोलंकी, उमा पी , जालाराम,घमी कुमारी,रमेश कुमार,व आशा सहयोगिनी संगीता, चंद्रा आदी के सहयोग से घर घर , बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को दुसरी डोज लगे इसको लेकर घर घर जाकर वैक्सीनेशन किया गया ताकि तीसरी लहर से बचाव हो सके।