खेरवाड़ा दूध डेयरी पर चोरी का खुलासा चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार
खेरवाड़ा स्थित जय माहेश्वरी दूध डेयरी खेरवाड़ा में 29 जून रात्रि को हुई तकरीबन 50 हजार की चोरी करने वाले अभियुक्त को खेरवाड़ा थाना प्रभारी श्याम सिंह ने उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला केशरियाजी वर्ता अधिकारी विक्रम सिंह के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मुख्य सूचना के आधार पर प्राथी की दुकान के पूर्व में काम करने वाले हार्दिक उर्फ काऊवा पिता तुलसीराम मीणा निवासी धनियाला घाटी कारछा कला को डिटेन कर गहनता से पूछताछ करने पर स्वयं द्वारा रात्रि को जय माहेश्वरी दूध डेयरी पर रात्रि को नकदी चुराना कबूल किया , ओर अभियुक्त से 29 जून को की गई चोरी का माल सिक्को से भरा बैग भी बरामद किया , थाना प्रभारी चारण ने बताया कि अभियुक्त से पूर्व में कि गई चोरी के बारे में भी गहनता से पूछताछ जारी है , उक्त चोरी की रिपोर्ट प्राथी प्रभुलाल पिता हकरा पटेल निवासी झूथरी ने खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जून को में मेरी दूध डेयरी को हर रोज की तरह बंद करके चला गया था ओर हर रोज की तरह दूध का व्यापार होने से 29 को 2:30 बजे दुकान पहुंचा दुकान का आगे का शटर खोल कर अंदर प्रवेश किया तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला और सामान बिखरा हुआ मिला दुकान के आगे के काउंटर में रखे 20 हजार रूपए नकद रखे थे वह भी गायब मिले ओर अंदर ऑफिस वाले कमरे के काउंटर में रखे तकरीबन 30 हजार रूपए भी गायब मिले , उक्त अज्ञात चोर मेरी दुकान से तकरीबन 50 हजार रूपए चोरी कर अपने साथ ले गया है ।