गंगा की धारा ने बदला अपना रुख अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बिलग्राम तहसील क्षेत्र के ग्राम रघुवीर पुरवा गांव के पास बदला गंगा का रुख गंगा नदी ने रुख बदलने से ग्राम वासियो में दशहत का माहौल हो गया है
गंगा के तेज बहाव के चलते बदला धार का रुख बढ़ा जल स्तर
गंगा किनारे रह रहे लोगों की बढ़ सकती हैं मुस्किलें कुछ अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लोग तो अपने हाथों से कटान कर रहे गाँव वालों की माने तो हर वर्ष इसी तरह परेशानियों क् सामना करना पड़ता है लेकिन अभी तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नही गया है न तो लेखपाल मोके पर जा कर आंकलन भी नही कर रहे है ग्रामीण पैनी नजर बनाये हुए है की पानी कब बढ़ जाए इसका कोई पता नही है पिछले वर्ष की तरह न हो कि घर गंगा की धार में समा जाए बहे लोग अभी भी परेशान है परिवार वाले इस बारिश में कहा रहे ये उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत है कुछ लोग तो पन्नी तान कर गुजर कर रहे है बिलग्राम प्रशाशन की तरफ नही की गई वही मदद की आस लगा रहे गांव के पीड़ित लोग के रघुवीर पुरवा नेहाल पुरवा गुलाब पुरवा मक्कू पुरवा रामेश्वर पुरवा गांव के लोग ज्यादातर किसानी क् काम कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं अब उनके लिए संकट खड़ा हो गया फसल भी गंगा में समा गई है गांव की ओर पानी रोकने के लिए प्रसाशन ने बालू भारी बोरिया को लगाना शुरू कर दिया गया है गांव को की तरफ पानी न बढ़े अब देखना है ये बोरिया पानी को रोक पाएंगी या नही किसान ग्रामीण लाभ मिलेगा या खाना पूर्ति की जा रही है वही पीड़ित बजुर्ग महिला ने बताया है कि हम लोग गंगा के उस पार रहते थे बाढ़ की वजह से नेहाल पुरवा में जमीन खरीद कर मकान बनाया है हर साल इस बाढ़ आएगी तो हम लोग कहा जाएंगे ऐसे में सरकार हम लोगो को रहने के लिए सुरक्षित जगह पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाए जिससे अपना जीवन काट सके हर वर्ष गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान होने लगते है ऐसे ही रहा तो हमारा भी मकान कट जाएगा हम लोग कहा जाएंगे