चित्तौड़ा ने दो सूक्ष्म पुस्तिकाओं मे उकेरा ठा. अमरचंद बड़वा का संपूर्ण जीवन
उदयपुर । मेवाड़ के यशस्वी प्रधानमंत्री ठाकुर अमरचंद बड़वा जी की 248 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सूक्ष्म पुस्तिका निर्माता चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने दो सूक्ष्म पुस्तिकाओं में ठाकुर अमरचंद बड़वा का सम्पूर्ण जीवन विवरण प्रस्तुत कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा ने बताया कि उनकी दोनों पुस्तिकाओं का लोकार्पण ले ज ऐन के सिंह राठौड़, दिनेश भट्ट, गोपाल नागर, प्रो विमल शर्मा व भगवती देवी ने किया। इस अवसर पर इन्द्र सिंह राणावत, राजेन्द्र सनाढ्य, जयकिशन चौबे, डाॅ. राजेन्द्र नाथ पुरोहित, गणेश लाल नागदा, डाॅ. रमाकांत शर्मा, मनोहर लाल मुंदडा, डाॅ. चैन शंकर दशोरा, ऐड सुनिल त्रिपाठी, राजेन्द्र सनाढ्य, उर्मिला त्रिपाठी, ओम राठौड, दिलिप रावत, मनीष गोलछा, ओम प्रकाश माली, सहित बड़वा जी के वंशज के रुप में हेमलता बड़वा एवं भगवती देवी के परिवार से दस सदस्य उपस्थित रहे ।