चोरी की बढती वारदातो को लेकर सरपंच देवासी ने दिया पुलिस प्रशासन को ज्ञापन
रिपोर्ट:- जगमाल सिंह राजपुरोहित, मोदरान
जालोर। जिले के सायला पुलिस थाना के अंतर्गत मे आये दिन चोरी की वारदात बढती जा रही है वही चोर निङर होकर दिन मे रेंकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते है वही सायला थाना क्षेत्र के पाँथेङी गांव मे एक महिने से लगातार चोरो का आवागमन शुरू है वही महिने भर मे लगभग दस घरो के ताले टुटे है जिसमे नकद व ज्वेलरी की चोरी हुई थी जिसकी सायला थाने मे मुकदमा दर्ज करवाई तत्पश्चात भी कोई कार्रवाई नही हुई तथा कुछ दिनो बाद फिर घरो मे चोरी हुई तब ग्रामीणो की शिकायत पर पुलिस मौके पर भी पहुँची लेकिन चोरी की वारदात का न तो को खुलासा हुआ न ही पुलिस ने गांव मे रात्रि गश्त बढाई ।
वही ग्राम पंचायत पाथेंडी सरपंच मीरा देवासी ने गांव की समस्याओ व बढती चोरी की वारदातो को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जालोर, जिला कलेक्टर व, जालोर विधायक व सायला पुलिस थानाधिकारी को ज्ञापन व पत्र देकर गांव मे हुई चोरी की वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की।