बड़ा तालाब थाना में मत्स्य ठेका निरस्त हेतु बैठक का हुवा आयोजन, ग्रामीणों ने ठेका नवीनीकरण नही करने हेतु अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
खेरवाड़ा/खेरवाड़ा उपखंड के नयागांव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाना में संत सरोवर थाना पाल बड़ा तालाब पर मत्स्य विकास अधिकारी दीपिका पालीवाल उदयपुर, नयागांव पंचायत समिति विकास अधिकारी आरती गुप्ता की मौजूदगी में बड़ा तालाब में आगामी अप्रैल से मत्स्य ठेका निरस्त करने हेतु विस्तृत चर्चा हेतु बैठक का आयोजन हुवा, बैठक में नीलकंठ महादेव मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष गौतम लाल पटेल ने बताया की बड़ा तालाब के किनारे हिंदू धर्म के आस्था का श्री नीलकंठ महादेव का पवित्र मंदिर मौजूद है, इस मंदिर के तट से जुड़ा यह बड़ा तालाब मौजूद है, इसमें पूर्व में सत्र 2015 में मत्स्य ठेका देने की कारवाई हुई थी और ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ठेका निरस्त हुवा था, इस हेतु मत्स्य विकास अधिकारी और बीडीओ आरती गुप्ता नयागांव को लिखित में पत्र सौंपकर आगामी सत्र में पुनः ठेका नवीनीकरण नही करने का आग्रह किया गया है, मंदिर कमेटी और ग्रामीणों ने बताया की इस तालाब की तट पर यह धार्मिक स्थल हजारों लाखों भक्तो की आस्था का धाम है इस महादेव मंदिर पर सेकडो भक्त दूर दूर से दर्शन हेतु आते है , आमजन और धार्मिक भावनाओं को देखते हुवे ठेका नवीनीकरण नही किया जाए, ओर कमेटी के सदस्यों ओर ग्रामीणों ने इसको धार्मिक स्थल घोषित करने का भी निवेदन किया है , मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया की आपकी भावनाओं को हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित में प्रेषित किया जाएगा ताकि ठेका नवीनीकरण न हो, इस विरोध में समाजसेवी देवी सिंह गरासिया, ललित रावल, कनवर सिंह, गोवर्धन सिंह, शांतिलाल लबाना, सुरेश पटेल, घाटी उपसरपंच पदम पटेल, बसंती पटेल, हिम्मतगिरी, हकरा लाल पटेल, भगवती पटेल, समेत थाना, करावाड़ा, घाटी, पहाड़ा, आडीवली, नगर, गोड़वा, असारीवाडा समेत कई गावों के सेकडो लोग मौजूद थे ,