डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात और राजस्थान में सक्रिय किया मुखबिर तंत्र, तो हो गया चोरी का खुलासा
डूंगरपुर: जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की 25 अप्रैल की रात को एनएच-48 के पास रतनपुर बॉर्डर पर स्थित सरकारी शराब के ठेके की दीवार में सेंधमारी करके अज्ञात चोर ठेके से 3 लाख 30 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब चुरा कर ले गए थे. इसके बाद शराब ठेकेदार की रिपोर्ट पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वहीं, एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, रतनपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार, कांस्टेबल वसीम खान, जितेन्द्र अहारी और देवीसिंह की टीम का गठन किया गया था. टीम ने अपना अनुसंधान शुरू किया.
टीम ने गुजरात और राजस्थान में जगह-जगह मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया. इस पर पुलिस को सुराग मिला की जाम्बुड़ी गुजरात निवासी हितेश निनामा के घर के पास खेत में शराब की खाली बोतल पड़ी मिली है. जबकि गुजरात में शराब बंदी है और हितेश की आर्थिक स्थिति पता किया तो वो इतनी महंगी शराब खरीदकर पीने में सक्षम भी नही था.
जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और शराब की खाली बोतले अपना कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने चोरी हुई शराब के बैच नंबर और हितेश के घर के बाहर पड़ी बोतलों के बेच नम्बर से मिलान किया तो दोनों बेच नम्बर मिल गए.
जिस पर पुलिस ने हितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हितेश ने अपने अन्य चार साथियो के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने जाम्बुड़ी गुजरात निवासी 21 वर्षीय हितेश पिता विक्रम निनामा, कड़वाथ गुजरात निवासी 22 वर्षीय जगदीश पिता मनजी पारगी, जाम्बुडी गुजरात निवासी 21 वर्षीय जयदीप कुमार पिता भुरजी पाण्डोर, दमुनी बिछीवाडा निवासी 21 वर्षीय दिलीप पिता नरसी आमलिया और जाम्बुड़ी गुजरात निवासी वासुदेव पिता भुरजी पाण्डोर को गिरफ्तार कर लिया है. इधर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.