अहमदाबाद/ जितेंद्रकुमार संत सवांददाता :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश और विश्व में सबके लिए प्रेरणादायीं है । उनके आदर्श व विचारों आज भी समाज के लिए उपयोगी है । वही उनके 150 वी जन्मजयंती पर ” 150 यर ऑफ सेलेब्रिटीग ध महात्मा ” नाम से विविध प्रोग्रामो अहमदाबाद के मेनेजमेंट असोसिएशन में आयोजित किया गया । जिसमें खासकर ” एम. के. गांधी इज एन आइडियोलॉजी व रियलिटी ओर पासपोर्ट टू ट्रावेल इनटू पॉलिटिक्स ” विषय पर डीबेट हुई । ऑथर ओर फ़ायरबोक्स ग्लोबल आइकोन अवॉर्डी एंड पब्लिक स्पीकर डॉ. शैलेष ठाकर द्वारा लिखित ” 108 डायमंडस आर फ़ॉर ऐवर ध पॉवर ऑफ विजडम ” बुक का विमोचन प्रसंग सभी महानुभावों के हाजरी में हुआ । गुजरात राज्य के जानेमाने महानुभावो पद्मश्री श्री विष्णु पंड्या, डॉ. सुधीर शाह, श्री जोरावर सिंह जादव, श्री यजदी करंजिया, श्री कनु टेईलर इन का सम्मान किया गया । जो समाज को एक नई दिशा देते है । चाइल्ड एडॉप्शन पर भी आज के दिन आयोजन किया । ए. एम. ए. में 5 शिक्षण शास्त्रीओ को अवॉर्ड दिया गया । जिसमें डिसा, सूरत, अमरेली, माणसा, ओर अहमदाबाद ये 5 राज्यो मेसे 5 शिक्षकों को पसंदीदा किया गया । इस प्रोग्राम में चीफ गेस्ट श्री द्वारकेशलाल जी महाराज, स्पेशल गेस्ट जस्टिस कल्पेश जवेरी, एवं गेस्ट ऑफ ऑनर श्री योगेश भावसार भी हाजिर रहे । स्पेशियल इनवाइटीज श्री नीलेश शाह, श्री मितुल शाह, डॉ. शैलेष ठाकर, राजकुमार राय, राजेन्द्र अंसारी, जगदीश भावसार, आशिष देसाई सहित इसरों तरफ से डॉ. जयेश देसाई ओर आई. आई. एम. अहमदाबाद से मनोज भट्ट उपस्थित थे ।
Padmavat Media
Padmavat Media's Daily Digital News paper, Web News Portal, Web News Channel It is a Hindi news media covering latest news in national, politics, state, crime, web series, jokes poetry story, entertainment, business, technology and many other categories.