Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘न्यु पेंशन स्कीम एम्प्लोई फेडरेशन ऑफ राजस्थान की शाखा ऋषभदेव ने बस स्टैंड पर जलाई अधिसूचना

‘न्यु पेंशन स्कीम एम्प्लोई फेडरेशन ऑफ राजस्थान की शाखा ऋषभदेव ने बस स्टैंड पर जलाई अधिसूचना

अधिसूचना की होली जलाकर पुरानी पेंशन बहाली के लिये दिये नारे

खेरवाड़ा/योगेश गांगावत । ऋषभदेव, न्यु पेंशन स्कीम एम्प्लोई फेडरेशन ऑफ राजस्थान के राज्यव्यापी आह्वान पर ऋषभदेव ब्लाॅक की टीम द्वारा नए बस स्टैण्ड पर सैकडों कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए 17 वर्ष पुर्व जारी अधिसूचना की होली जलाकर नवीन पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागु करने की मांग की। इस दौरान विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि, चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि, मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रतिनिधि सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजुद रहे। इस दौरान वरिष्ठ कर्मचारियों में गोपाल शर्मा, देवीलाल तेली, रमेश मीणा सहित कई एनपीएस पीडित कर्मचारी उपस्थित रहे। एनपीएसईएफआर टीम से जिला प्रतिनिधि सचिन जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश भणात, पुष्पदंत मेहता, महेन्द्र बैरवा, जयदेव पण्डा, सीमा शर्मा, रिना लौहार, जयेश सोमपुरा, नितेश किकावत, अमित कल्याण, प्रशान्त जैन, हीरा लाल डामोर, निकुंज जैन, सीमा शर्मा, प्रवीण अकोत, धनपाल दोवडिया, मीना शर्मा, योगिता गांधी, पुष्पा लट्टा, सहित कई महिला एवं पुरूष कर्मचारी उपस्थित रहे। आन्दोलन के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुये सभी कर्मचारियो ने पूरानी पेंशन लागू करने की मांग के अधिसूचना की होली जलाई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों में 1 जनवरी कैंडल मार्च की जानकारी दी।

Related posts

सर्किट हाउस पार्क और ईपीएफ ऑफिस परिसर में बांधे परिंडे

विज्ञान समिति में इन्दिरा अजय मुर्डिया चल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण सम्पन्न ।

’70 हजार भर्तियां, जयपुर मेट्रो का विस्तार, पेंशन में 150 रुपए का इजाफा…’, वित्त मंत्री दीया कमारी ने खोला सौगातों का पिटारा, जानिए और क्या-क्या घोषणाएं हुई?

Padmavat Media
error: Content is protected !!