परसाद में आयोजित हुआ उपखंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग
रिपोर्ट सुरेश कुमार मीणा
उदयपुर जिले के तहसील सराडा मैं विश्व आदिवासी दिवस पर सराडा उपखंड के विभिन्न गांवों में आदिवासी युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहने ,हाथों में तलवार व तीर कमान के साथ डीजे के पर नृत्य के साथ भव्य रेलियां निकाली । क्षेत्र के अम्बाला के समीप से बाईक रैली के चावण्ड पहूंचने पर दोनों बस स्टेण्ड पर चावण्ड वासियों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया । आदिवासी युवाओं की हुल्लड, मस्ती और डीजे पर गुजराती व आदिवासी गीतों की धूनों पर जमकर थिरकते हुए महाराणा प्रताप स्मारक पहूंची जहां महाराणा प्रताप , राणा पूंजा व अन्य रण सहयोगियों को माल्यार्पण कर जयकारों के साथ नमन किया । इसके पश्चात चामुण्डा माताजी मन्दिर दर्शनों के पश्चात रैली परसाद स्थित तलाई स्टेडियम में आयोजित उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुई ।
परसाद के तलाई स्टेडियम में उपखंड स्तरीय आदिवासी दिवस समारोह सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य व सराडा प्रधान बसन्ती देवी मीणा की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रकृति व मंगराबाबा के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ संतों के भजनों की सुरलहरियों से शुरू हुआ । इस दौरान आदिवासी कलाकारों ने थाली-मादल की ताल पर गवरी नृत्य, ढोल व कुण्डी की थाप पर महिलाओं व युवतियों ने लेजिम पर कदम थिरकाएं वही युवाओं ने फईरो-गेरो-फईरों के साथ गैर नृत्य का भरपुर आनंद लिया ।