प्रतापगढ़ में आज पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिले में इसके लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 6352 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है l
पीटीईटी जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर दो तरह की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है l 10 परीक्षा केंद्रों पर 4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षा जिसमें 3312 परीक्षार्थी तथा 2 वर्षीय पीटीईटी कोर्स के लिए 14 परीक्षा केंद्र है जिन पर 3040 परीक्षार्थी शामिल होंगे l