विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु कार्यरत अग्रणी संस्थान सेव द चिल्ड्रन एवम श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम रोकथाम हेतु विचार गोष्ठी एवम श्रम एवम नियोजन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पेंसिल पोर्टल पर जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन जिला स्तर पर किया गया,श्रम विभाग के जिला श्रम कल्याण अधिकारी सुरेंद्र गोदारा ने बताया की बाल श्रम व्यापक समस्या है एवम इसके रोकथाम एवम विनयमान हेतु विभाग द्वारा विभिन्न एजेंसियों एवम संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में श्रम एवम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण पोर्टल पेंसिल को लांच किया गया है,पेंसिल पोर्टल को मंत्रालय द्वारा लांच किए हुए काफी समय व्यतीत हो गया है किंतु आमजन को इस संबंध में जानकारी नहीं है अतः व्यापक जागरूकता हेतु सेव द चिल्ड्रन राजसमंद के प्रतिनिधियों द्वारा पोस्टर विमोचन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया, सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया की संस्था द्वारा बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के क्रम में राज्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम तथा परियोजनाएं संचालित की जा रही है जिसके तहत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवम बाल संरक्षण से संबंधित संरचनाओं को सुदृढ़ करने तथा बाल संरक्षण से संबंधित सेवा प्रदाताओं का क्षमता वर्धन भी आयोजित किया जा रहा है,सरकार द्वारा पेंसिल पोर्टल के संबंध में आमजन को जानकारी नहीं है एवम बाल श्रम से जुड़े मुद्दों पर उचित एवम सही समय में कार्यवाही सुनिश्चित करने के क्रम में मंत्रालय द्वारा जारी पेंसिल पोर्टल से अवगत कराने एवम जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम लांच किया गया है तथा आगामी दिवसों में स्कूलों एवम समुदाय में और विभिन्न प्लेटफार्म पर इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किए जाएंगे,इस अवसर पर राकेश गोस्वामी कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा विभाग द्वारा बताया की श्रम विभाग द्वारा संचालित पेंसिल पोर्टल बाल श्रम संबंधी जागरूकता में अहम भूमिका निभाएगा साथ ही मजबूत रिपोर्टिंग एवम समय पर ट्रेकिंग में भी सहायता करेगा,शिक्षा विभाग द्वारा भी इस विषय पर आवशयक सहयोग किया जायेगा,कार्यक्रम में राकेश गोस्वामी,समग्र शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी,संजय पालीवाल कार्यक्रम अधिकारी,शैलेश कुमार,प्रवीण कुमार कार्यक्रम अधिकारी बालिका शिक्षा तथा सेव द चिल्ड्रन की ओर से दिनेश कुमार ,रीना शर्मा,मुकेश कुमार एवम हितधारक उपस्थित रहे
बाल श्रम रोकथाम हेतु पेंसिल पोर्टल पर जागरूकता के संबंध में पोस्टर का विमोचन
Published : June 12, 2023 5:17 PM IST