बावलवाडा क्षेत्र एकत्रित हुवा एक मंच पर, अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर भारी आक्रोश
खेरवाड़ा/
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा के बावलवाडा क्षेत्र जो की लाडदेश पट्टा के नाम से जाना जाता है, लाडदेश मंच द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विकास नहीं होने को लेकर बावलवाडा क्षेत्र के कार्यकर्ता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, उदयपुर सांसद,जिला कलक्टर,खेरवाड़ा विधायक,उपखण्ड़ अधिकारी खेरवाड़ा के नाम ज्ञापन सौपा गया, बावलवाडा मण्ड़ल अध्यक्ष नवलसिंह सिसोदिया व कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दरलाल असारी के अनुसार बावलवाडा के आसपास 20 से 25 पंचायतें पूर्ण रूप से जनजाति बाहुल्य है और इस लाडदेश क्षेत्र के विकास पर राजनैतिक दुर्भावना के चलते किसी भी राजनैतिक दल द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नेशनल हाईवे नम्बर 927 ए घोषित हुये कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। मार्ग सकरा होने से कई दुर्घटना में कई मौते भी पूर्व में हो चुकी है। मगर विभाग व सरकार के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बावलवाडा लाडदेश का केन्द्र बिन्दु होने से यहां पर पुलिस थाना,33 केवी के 3 सब स्टेशन,पीडब्ल्यु कार्यालय,पशु चिकित्सा केन्द्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,उपतहसील,राष्ट्रीयकृत बैंक सहित कई सरकारी कार्यालय होने के बाद भी बावलवाड़ा के मांग के बावजुद भी पंचायत समिति नहीं बनाया गया। क्षेत्र की ग्रामीण सड़क भी क्षतिग्रस्त होने के बावजुद भी निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनजातिय अंचल में चिकित्सा सुविधा के लिये बावलवाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है। मगर स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधा,उपकरण,संसाधनों की कमी होने से लोगो को चिकित्सा सुविधा पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है। खेरवाडा से बावलवाडा 25 किलोमीटर दुर व अन्तिम गांव खेरवाडा से 45 किलोमीटर दुर होने से कॉलेज विधार्थियों को कॉलेज शिक्षा के लिये दुर जाना पडता है। जिससे बालिकाओं के लिये खतरा बना रहता है। बावलवाडा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोला जाना चाहिए। ताकि ग्रामीण अंचल के छात्रों को शिक्षा के लिये दुर नहीं जाना पडें। लाडदेश क्षेत्र में बरौइी व दो नदी बांध है। मगर दोनो बांध में लीकेज होने से पानी का बहाव होता रहता है। दोनो बांध से निकलने वाली नहरें भी क्षतिग्रस्त होने से पानी व्यर्थ बहता रहता हैं।उक्त सभी मांगों को लेकर बावलवाडा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौपकर मांगों को जल्द ही पूर्ण करने की मांग की गई। इससे पूर्व क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने से कुछ ही दुरी पर एकत्रित होकर सभा का आयोजन किया गया।ज्ञापन देने मण्डल अध्यक्ष नवलसिंह सिसोदिया,बावलवाडा पूर्व सरपंच जगदीश असारी,बावलवाडा महामंत्री जयदीप फडीया,अनिल डोडा,पंसस ममता मीणा,पूर्व सरपंच जवानसिंह,पंसस सुन्दरलाल असारी,पूर्ण ओबीसी जिला अध्यक्ष भीखालाल पटेल,पंसस थावरसिंह,राकेश निनामा,सुन्दरलाल असारी,शारदा देवी,पूनमचन्द,खुमाण सिंह,अमृतलाल गरासिया ढीकवास,प्रतापसिंी बरौठी,हितेश बावलवाडा,हिरालाल उप सरपंच मगरा,रूषना देवी,कुरीचन्द चौधरी,भीमसिंह कातरवास,जसवन्त सिंह,अश्विन दंरगा सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजुद थे।
previous post