बिलग्राम से सीनियर वर्ग में समन रिज़वान को मिला सांत्वना पुरस्कार*
हरदोई अंतर्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित की जा रहीं क्रिएटिव ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में लेट्स ड्रॉ अवर इमेजिनेशन (ड्रॉइंग) प्रतियोगिता के प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया गया। इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगिताओं के साथ साथ प्रतिभागियों को कार्यशाला सा अनुभव देना है।
लेट्स ड्रॉ अवर इमेजिनेशन (ड्रॉइंग) प्रतियोगिता के परिणामों के विषय में जानकारी देते हुए आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि प्राइमरी वर्ग में आराध्या मेहरोत्रा को प्रथम, स्मृति द्विवेदी को द्वितीय व पाविका मेहरोत्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आरव नवल जोहारी, अभिजय अवस्थी व सिया मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में सारा सिद्दीकी प्रथम, शांतनु गुप्ता द्वितीय व अभिराज अवस्थी तृतीय स्थान पर रहे। काव्या गर्ग, उन्नयन नवल जोहारी व प्रदुम्न कुमार शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में अदिति रस्तोगी को प्रथम, अग्रिका अवस्थी को द्वितीय व वैभवी मिश्रा को तृतीय स्थान मिला। समन रिज़वान, सबरीना सिद्दीकी व नैंसी ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिताओं का निर्णय दूरदर्शन के सीनियर मेकअप आर्टिस्ट दानिश मसूद व आगरा इनरव्हील क्लब से एक्टिविस्ट सोनल बंसल ने किया।
आयोजन में विशिष्ट सहयोगियों के तौर पर नेक्सा, कृष्णा होंडा, मेडिसिटी हॉस्पिटल, सेठ शिव नारायण अशोक कुमार ज्वैलर्स बघौली वाले, माईसेम सीमेंट, परफेक्ट टेलीकॉम, पीके डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च हॉस्पिटल, जनता डिजिटल पॉइंट, मिशन आत्मसंतुष्टि, सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सालय हैं तो वहीं सहयोगी संस्थाओं के तौर पर अर्पणम सेवा संस्थान, आराध्या पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, लक्ष्य एंटरटेनमेंट, कृष्णा डांस क्लासेज़ व जी टेन हैं।
प्रतियोगिताओं के आयोजन में अविनाश मिश्रा, लीला पाठक, अनुराधा मिश्रा, दीपक कपूर, अखिलेश गुप्ता, रवि किशोर गुप्ता, रज्जन सिंह, इला द्विवेदी, आयुषी अस्थाना, साक्षी वर्मा, निधि शुक्ला, अपूर्वा अवस्थी, चेतना शुक्ला, हरप्रीत कौर एडवोकेट, पलक शर्मा, स्मृति पांडेय, शोभना सिंह, शिवानी मिश्रा, नवल किशोर, अश्वनी गुप्ता आशु, अभय शाह व महेंद्र श्रीवास्तव का महती सहयोग है।