Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

बूंदी के गोदाम में काम के दौरान 30 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत

बूंदी के गोदाम में काम के दौरान 30 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत

बूंदी : बूंदी में रामगंज बालाजी के पास गोदाम में काम करते समय गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर के गिरने की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गंभीर हालत में बूंदी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और उचित मुआवजे की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. करीब 2 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद 4 लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी तो परिजन शव लेने को राजी हो गए.

सदर एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि रामगंज बालाजी इलाके में गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा है. इधर शाम करीब छह बजे बूंदी निवासी लोहार कतला निवासी मोहसिन (30) लुकमान किशोर शेड का काम कर रहा था. इस असंतुलित होने के दौरान वह 30 फीट की ऊंचाई से सिर पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई और उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो मुआवजे की मांग करने लगे। दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत चली, जिसमें चार लाख रुपये मुआवजे की राशि पर सहमति बनी। रात करीब साढ़े दस बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि गोदाम अल्फानगर निवासी सुखविंदर सिंह का बताया जा रहा है.

Related posts

बिलग्राम मनवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी

Padmavat Media

हादसे की शिकार बालिकाओं की ली जानकारी, दिये दिशा-निर्देश – सीएमएचओ

Padmavat Media

पाकिस्तानी ड्रामा में घुंघराले बालों वाली लड़कियों को बताया ‘बदसूरत’, अब ट्रोल्स के निशाने पर ‘मैं ऐसी क्यों हूं’

Padmavat Media
error: Content is protected !!