भाजपा ने सरकार के खिलाफ दिया ज्ञापन, तहसीलदार ने मना किया ज्ञापन लेने से तो धरने पर बैठे भाजपाई
भाजपाइयों का सरकार के खिलाफ फूटा आक्रोश
करण औदिच्य/पाणुन्द । राज्य सरकार की केजरीवाल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में लसाडिया उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एकलिंगनाथ महादेव मंदिर से कार्यकर्ता ने हाथों में तख्तियां लिए व काले झंडे लिये सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय तक पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बेरोजगारी भत्ते, चिकित्सा विभाग ,खनन विभाग से लेकर आरपीएससी में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग । साथ ही शिक्षा मंत्री डोटासरा पर कार्रवाई की मांग की।जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि सरकार डोटासरा को तुरंत पद से हटाकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें।
डोटासरा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही परिवार के सदस्यों का आरएएस में चयन कराया है। जोशी ने साक्षात्कार की वीडियोग्राफी कराने की मांग की। पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अवैध कारोबार खनन आबकारी परिवहन तथा चिकित्सा विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले सामने आ चुके हैं, सरकार ने कई जनकल्याण कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दिए जिनमें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, बिजली बिलों में सब्सिडी योजना, राज्य मार्गों पर टोल फ्री योजना, अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना आदि आज बंद हो चुकी है या मृत मात्र हो चुकी है। मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह झाला ने बताया कि गत 30 महीनों से कानून व्यवस्था चौपट हो गई है आए दिन नाबालिक लड़कियों से बलात्कार, हत्या लूट, मारपीट आदि आम बात हो चुकी हैं। मंडल महामंत्री महावीर जैन ने सबका धन्यवाद प्रेषित किया। धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष मण्डल प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी,मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह झाला,पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फतहसिंह झाला,मण्डल महामंत्री महावीर जैन,उदयलाल लोहार,लालूराम मीणा, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रभुलाल चौधरी, पूर्व युवा मोचा अध्यक्ष प्रिन्स कुमार जैन,भाजयुमो देहात जिलाउपाध्यक्ष नॉजिराम पटेल,उपप्रधान धनराज पटेल,युवा मोर्चा अध्यक्ष सांवरिया चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि धामनिया प्रताप मीणा, सरपंच सोहनलाल मीणा, सरपँच प्रतिनिधि टटाकिया लक्ष्मण मीणा, खेमराज मीणा, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तहसीलदार ने ज्ञापन लेने से मना किया ,आक्रोशित भाजपाई उपखण्ड कार्यालय पर धरने पर बैठे –
उपखण्ड कार्यालय पहुचने पर तहसीलदार ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया जिस पर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर व पूर्व प्रधान कन्हैया लाल ने कहा कि ज्ञापन हम तहसीलदार के होते हुए बाबू को नही देंगे ,तहसीलदार व भाजपा नेताओं में हॉट टोक भी हुई व आक्रोशित भाजपाई तहसीलदार व सरकार विरोधी नारे लगाते हुये धरने पर बैठ गए । बाद में आक्रोश बढता देख तहसीलदार ने बाहर आकर ज्ञापन लिया