भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्याय वाहिनी खेरवाड़ा उपखंड की बैठक का हुआ आयोजन
खेरवाड़ा/सतवीर सिंह पहाड़ा ब्यूरो हेड की रिपोर्ट,भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्याय वाहिनी उपखंड शाखा खेरवाड़ा की मासिक बैठक सृष्टि विद्या विहार सभागार मे शिव कुमार जोशी की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में चल रहा भ्रष्टाचार कैसे कम किया जाए उस पर मंथन किया गया । बैठक में पुलिस द्वारा मांस्क चेकिंग अभियान में सहयोग करने के बारे में विचार विमर्श किया गया। पोलिथीन मुक्त अभियान को वाहिनी द्वारा और भी ज्यादा सहयोग का निर्णय लिया गया। बैठक में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब लोगों का सरकारी विभागों में लालफीताशाही रिश्वतखोरी बिना पैसे दिए उनके काम नहीं होने को लेकर गहन विचार कर ऐसे विभागों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में न्याय सिंह वाहिनी अध्यक्ष शिव कुमार जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन उपाध्यक्ष, डॉ लोकेश बसेर, विजिलेंस ऑफिसर राजेश जैन ,सचिव सरफराज खान, मीडिया प्रभारी योगेश कलाल, सचिव प्रकाश पटेल वह रवि पटेल आदि सदस्य उपस्थित थे।