मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर जनवादी मजदूर यूनियन का धरना जारी
उदयपुर/ऋषभदेव सतवीर सिंह पहाड़ा स्टेट हेड, ऋषभदेव में जनवादी मजदूर यूनियन के बैनर तले केसरियाजी कस्बे के निर्माण मजदूरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही तथा पाटुना चौक पर 9:00 बजे प्रारंभ हुआ धरना सायकाल 4:00 बजे तक चलता रहा जहा महिला एवं पुरुष मजदूर बैठे रहे।
पाटुना चौक पर मजदूरो की सभा में बोलते हुए यूनियन के सचिव ईश्वर लाल ने बताया कि 3 साल में मजदूरों के दैनिक उपयोग की वस्तुओ के भाव दुगुने से ज्यादा बढ गये है जबकि मजदूर की मजदूरी चौथाई भी नही बढ़ी है । ईश्वर लाल ने कहा कि यही चलता रहा तो मजदूर की हालत दयनीय हो जाएगी इसलिए मजदूर की मजदूरी बढ़ना जरूरी है फिर भी नियोजक मजदूर की मजदूरी नहीं बढ़ाने की हठ कर रहे हैं । यूनियन के सदस्य बाबूलाल ने बताया कि मजदूर कूली की मजदूरी 410 रुपया और कारीगर की मजदूरी 565 रुपया प्रतिदिन होने तथा सम्मानजनक समझौता होने तक हड़ताल जारी रहेगी ।
धरने पर यूनियन के संरक्षक डीएस पालीवाल भी उपस्थित रहे। सभा में पप्पू, रमेश , नानजी भाई आदि ने विचार व्यक्त किये ।