Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातटॉप न्यूज़देशधर्म-संसारराजनीतिराज्यविदेश

माँ उमिया धाम का शिलान्यास महोत्सव

अहमदाबाद / जितेंद्रकुमार संत संवाददाता : 1500 करोड़ रुपये की परियोजना के हिस्से के रूप में सोला उमियाधाम का शिलान्यास महोत्सव ।

करोड़ो पाटीदारो के आराध्य देवी माँ उमिया माताजी देवाधिदेव प्रभु महादेव के अर्धांगिनी ओर करोड़ो पाटीदारो की कुलदेवी ओर करोड़ों श्रद्धालुओं की आराध्य देवी जगतजननी मा कुलदेवी उमिया माताजी ।

1866 वर्ष से उंझा के अत्यंत पौराणिक ओर सुप्रसिद्ध तीर्थस्थान – यात्राधाम में जगतजननी मा उमिया माताजी विराजमान है। कड़वा पाटीदारो की श्रद्धा ओर आस्था से मा उमिया माताजी की कुलदेवी जैसे पूजा, आराधना, साधना और उपासना करते है। अन्य जनजाति के लोग करोड़ो श्रद्धालुओं जगतजननी महादेवी मा उमिया माताजी में आस्था ओर श्रद्धा रखते है। पाटीदारो का तीर्थस्थान ओर आस्था का केंद्र मा उमिया माताजी पाठस्थान मंदिर उंझा में स्थित है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं मा उमिया माताजी के चरणों मे शिशुओं को मस्तक नमन: करते है। सोला उमिया केम्पस में ता. 11 दिसम्बर को शिलान्यास महोत्सव का धूमधाम पुर्वक उद्धघाटन किया जायेगा। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमितशाह ओर राज्यपाल देवव्रत आचार्य के हस्ते उद्धघाटन किया जायेगा। शुभारंभ में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल सहित राजस्वि महेमानो तथा दानेश्वरी पाटीदार समाज के दाताश्री ओ उपस्थित रहेंगे।

12 दिसंबर को नवचंडी महायज्ञ का उद्घाटन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल मौजूद रहेंगे।

74000 वर्ग फुट के क्षेत्र में धर्म संकुल (विश्व स्तरीय श्री उमिया माताजी का मंदिर), शिक्षा संकुल, स्वास्थ्य संकुल, पार्टी प्लॉट, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट, विश्राम गृह जैसे विभिन्न वर्गों का निर्माण किया जाएगा। श्री उमियाधाम के सबसे बड़े उत्सव के साथ ही 11 से 13 दिसंबर तक विभिन्न परियोजनाओं की भूमि और पत्थर पूजा की जाएगी। विश्व स्तरीय श्री उमिया माताजी मंदिर दुनिया भर के लोगों के लिए एक आश्चर्य और पूजा स्थल होगा। उमिया धाम की विकास परियोजना अब रुपये की लागत से आकार लेने जा रही है। इस विशाल क्षेत्र में धर्म संकुल (विश्व स्तरीय श्री उमिया माताजी का मंदिर), शिक्षा संकुल, स्वास्थ्य संकुल, पार्टी प्लॉट, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट, विश्राम गृह जैसे विभिन्न वर्गों का निर्माण किया जा रहा है। श्री उमियाधाम के इस सबसे बड़े उत्सव के उपलक्ष्य में, 11 से 13 दिसंबर, 2021 तक सोला उमिया परिसर में एक भव्य शिलान्यास महोत्सव का आयोजन किया गया है।

Related posts

एक्टर हर्ष बेनीवाल और ऋत्विक सहोरे का जिंदगी बदल देने वाले एडवेंचर से लेकर एडल्टहुड में मिलने वाले सबक तक

Padmavat Media

पवन जैन पदमावत को “जिम्मेदार नागरिक अवार्ड” से नवाज़ा गया हैं।

Padmavat Media

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मावली ने हासिल किया लक्ष्य सर्टिफिकेशन में जिले में पहला गौरव

error: Content is protected !!