Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातटॉप न्यूज़मनोरंजनराज्य

मौज क्रियेटर लव ठाकुर का ह्यूमर हर किसी को उनका प्रशंसक बना रहा है । 

Reported By : Padmavat Media
Published : January 7, 2022 7:09 PM IST
Updated : January 7, 2022 7:10 PM IST

अहमदाबाद / जयकुमार संत संवाददाता:  गुजरात एक ऐसी धरती है, जहां हास्य का जन्म हुआ था। वे हाजिरजवाबी और जोक्स लेने के लिये जाने जाते हैं, जब भी कॉमिकल कंटेंट की बात आती है इस राज्य ने एक लंबी छलांग लगाई है। चाहे वह सिनेमा के रूप में हो, थियेटर हो या फिर शॉर्ट कंटेंट। ऐसे ही गुजरात के अपने और जिनकी कॉमेडी किसी से छुपी नहीं, लव ठाकुर ने बहुत ही कम समय में मौज़ ऐप पर मजेदार शॉर्ट वीडियोज़ बनाकर लाखों फॉलोअर्स को अपना दीवाना बना दिया है।

लव एक पूर्णकालिक किसान हैं, लेकिन ह्यूमर की उनकी प्रतिभा ने मौज पर उनके साथ-साथ उनके पूरे जिले बनासकांठा को एक नई पहचान दी है। वह हिन्दी और गुजराती दोनों में मजेदार शॉर्ट स्केचेस बनाते हैं। अपने नाम पर खरे उतरते हुए उन्होंने राज्य के कई लोगों का दिल जीत लिया और मिनटों में अधिक से अधिक लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। लव और उनके दोस्त बहुत सारे वायरल ट्रेंड्स करते हैं और ओरिजिनल स्किट भी बनाते हैं। उनकी एक्टिंग स्किल कमाल की है। उनके सबसे अच्छे वीडियो में से एक है जहां वो और उनके दोस्त खेतों के किनारे नाचते हुए नजर आ रहे हैं। यह साफ तौर पर नजर आता है कि मौज पर इन शॉर्ट वीडियोज को बनाने में लव और उनके दोस्तों को कितना मजा आ रहा है और दर्शकों को उन्हें देखना कितना पसंद है!

लव ठाकुर कहते हैं, “बचपन से ही मुझे लोगों को हंसाना पसंद है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं लाखों लोगों पर असर डाल पाऊंगा। मौज की वजह से ही दर्शकों ने मुझे इतना सारा प्यार दिया। मैं दिल से इस प्लेटफॉर्म का शुक्रगुजार हूं और मैं इसी तरह नये-नये तरीकों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहूंगा।”

भारत का नंबर 1 देसी शॉर्ट वीडियो ऐप, मौज एक ऐसा माहौल तैयार करने में विश्वास रखता है जहां रचनात्मकता स्वतंत्र रूप से पनप सके। इसने लव ठाकुर जैसे लाखों क्रियेटर्स को उनके आइडियल दर्शकों तक पहुंचने में मदद की है। 160 मिलियन यूजर्स के उच्चतम यूजर्स बेस के आधार पर, मौज कंटेंट क्रियेटर्स और ग्राहकों के बीच एक सेतु का निर्माण करने का प्रयास करता है और एक निष्पक्ष सोशल ईकोसिस्टम तैयार करने के लिये दोनों को मूल रूप से जोड़ता है।

Related posts

जैन राजनैतिक चेतना मंच मध्य प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन 6 अगस्त को इंदौर में होगा

Padmavat Media

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत्त व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा खेरवाड़ा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मसार के श्रदांजलि कार्यक्रम में भाग लिया

Padmavat Media

नयागांव में त्पस्वियो के उपवास से धर्ममयी हुआ नगर

Padmavat Media
error: Content is protected !!