Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़नई दिल्ली

यूथ वर्ल्ड राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित होगी 51 प्रतिभाएं

  • ★ अवार्ड समारोह में कई नामचीन हस्तियां करेगी शिरकत , जल्द दिनांक की होगी घोषणा – राज कुमार राजपुरोहित

 

दिल्ली –  समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके व्यक्तित्व को निखारने के उद्देश्य से समय समय पर सकारात्मक रूप से आयोजन यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा किये जाते रहते है इसी श्रखला में देश की राजधानी दिल्ली में राजपुरोहित समाज की विसिष्ठ 51 प्रतिभाओ के सम्मान में एक भव्य समारोह यूथ वर्ल्ड राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड 2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य आयोजक भैरु सिह मनणा (सरवड़ी) और यूथ वर्ल्ड निदेशक श्रीमती मधु माया सिह दिल्ली है वही पूरे आयोजन को राजकुमार राजपुरोहित और यशोदा राजपुरोहित कोर कमेटी के साथ मिलकर कॉर्डिनेट कर रहे है।

यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में समाज की जाजम समूह और ब्रह्म पुत्र सेना , राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ सहयोगी है वही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग , इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड सस्थान , वी युवा फाउंडेशन प्रोतसाहन प्रदान कर रही है वही स्पांसर के रूप में समाज की जाजम समूह , डॉक्टर हाउस जोधपुर , खेतेश्वर रुद्राक्ष एंड एस्ट्रोलॉजी अहमदाबाद ,स्व आशु सिह जी परिवार मादड़ी , रामदेव कैटर्स एंड केसरी डेकोरेशन , मारुती अपरेल्स अहमदाबाद , राजेंद्र शास्त्री जी राजकोट , डॉ सुरेंद्र गोयल सिरसा , जगदीश सिह देशलसर ज़ टेग हिल्स दिल्ली , देव राजगुरु फ़िल्म मुम्बई , साथुआ फाउंडेशन कोल्हापुर , हरीश जी गुरुग्राम , गुरु कृपा नशा मुक्ति सस्थान जोधपुर , बीकानेर मिष्ठान भंडार भिवानी , बीकानेर मिष्ठान भण्डार छावला , बीकानेर स्वीट्स दादरी , डॉ दिलीप सिह धिरदेशर , दिलिप सिह कनोडिया सहित स्पांसर का सहयोग भी इस भव्य आयोजन को मिल रहा है ।

समाज की जाजम समूह के एडमिन जबर सिह देचु ने बताया की इस भव्य समारोह का आयोजन जल्द दिल्ली में होने जा रहे है औऱ इसमें राजपुरोहित समाज की 51 चयन समिति द्वारा चयन की गई प्रतिभाओ को यूथ वर्ल्ड राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड 2022 से नवाजा जाएगा वही इस समारोह में देश भर से कई नामचीन हस्तियां अतिथि के रूप में शिरकत करेगी ।

आयोजन कौर कमेटी सदस्य ओपी राजपुरोहित (एडवाइजर) परमेश्वर सिह बासड़ा , विक्रम सिह अर्थण्डी , जोरावर सिह कनोडिया , सवाई सिह भाटेलाई , ओम सिह बिठु , देवी सिह मादड़ी , चतर सिह कनोडिया , भागीरथ सिह जोरावरपूरा , यशपाल सिह शिवतलाव , परम वीर सिह , भैरु सिह सराणा , जगदीश सिह देशलसर , मोती सिह अहमदाबाद ने बताया की देश भर से राजपुरोहित समाज की 51 प्रतिभाओ का चयन समिति द्वारा कर सूची जारी कर दी गई है , इन सभी चयनित प्रतिभाओं को दिल्ली में अयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में यूथ वर्ल्ड रास्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा ।

Related posts

जोशी का पीएम मोदी के बूथ संवाद कार्यक्रम हेतु चयन

Padmavat Media

बंगाल में बम विस्फोट, एक साथ 4 बच्चे घायल

Padmavat Media

“बच्चों में सच्चा बनने के बीज बचपन से ही होते हैं” – पीयूष सिंह पटेल

Padmavat Media
error: Content is protected !!