Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

ये भी कोई वजह है! ‘पत्‍नी की चमड़ी रहती है…’ पत‍ि ने कहा- तलाक, तलाक, तलाक

17_02_2019-17bly1_18959436_12160

ये भी कोई वजह है! ‘पत्‍नी की चमड़ी रहती है…’ पत‍ि ने कहा- तलाक, तलाक, तलाक

छत्तीसगढ़ : शादी के महज एक महीने बाद ही पति ने पत्नी को मायके छोड़ा द‍िया और दो महीने बाद कॉल करके तीन तलाक दे द‍िया. मामले में पीड़ित महिला ने न्यूज 18 से खास बातचीत की और बताया क‍ि जो मेरे साथ हुआ और किसी के साथ न हो. इस्लाम में भी एक साथ तीन तलाक बोलना गुनाह है. पीड़िता ने बताया क‍ि उसकी चमड़ी शुष्क रहती है जोकि एक स्किन की बीमारी है, जिसके कारण उसके पत‍ि ने उसे तीन तलाक दिया है. पीड़ित महिला के परिवार में कमाने वाला एक ही व्यक्ति है, जिससे उसके कंधों पर अब 5 लोगों का भार है.

आपको बता दें कि पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नम्बर 20 मानी मोहल्ला का है, जहां नसीमा बनो की निकाह रायपुर निवासी मोहम्मद शमीम से हुआ था. शादी के एक माह बाद ही पत्नी को मायके छोड़ गया और यह बोला क‍ि उनकी बेटी को स्किन की बीमारी है और उसको इलाज करवाओ. वहीं दो माह बीतने के बाद पति ने कॉल किया और तीन बार तीन तलाक कह कर निकाह तोड़ दिया.

इसके बाद पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया और आरोपी पति को पुलिस ने रायपुर निवास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.

पूरे मामले में पीड़ि‍ता न्याय की गुहार लगाई और न्यूज 18 से बात कर कहा क‍ि मुझे इंसाफ दो और जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो ऐसा कठोर सजा मिले. साथ ही भरण पोषण के लिए गुहार लगा रही है.

Related posts

नुपूर शर्मा के खिलाफ 20 जून को हुए प्रदर्शन में उकसाने के लिए लगवाए थे नारे, पाकिस्तान से सामने आ सकता कनेक्शन

Padmavat Media

अमृता हाट में खरीदारों का जमघट, ढाई लाख के हस्तनिर्मित उत्पादों की हुई बिक्री

Padmavat Media

राष्ट्रपति पद हेतू दौपद्री मुर्मू का चयन महिला व अनुसूचित जनजाति वर्ग का यथो चित सम्मान हैं – भायल

Padmavat Media
error: Content is protected !!