सिवाना– कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारणा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तरह तरह के योगासन मुद्रा में व्यायाम करके कार्यक्रम को सफल बना कर एक प्रेरणात्मक संदेश दिया जो प्रत्येक व्यक्ति के निरोगी शरीर के लिए अति आवश्यक है! आजकल बढ़ती बीमारियां,महा मारियां,व्याधि जो कि हमारे लिए नुकसान देह है,तंदुरुस्त तथा स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है कि हम केवल आज के दिन ही नहीं बल्कि यह संकल्प लेते हैं कि प्रतिदिन हम कुछ समय निकालकर हमारे अपने लिए स्वस्थ शरीर की कल्पना करें तथा उसे व्यवस्थित अंजाम देकर जीवन को सुकून के पल दें!इस मौके पर चंपालाल व्याख्याता रामनिवास व्याख्याता,मोटा राम पंवार,तन सिंह राठौड़,अध्यापक सुरेश राजपुरोहित,उत्तम सिंह,मोहन लाल शर्मा,महेंद्र सिंह एडवोकेट,अशोक कुमार योगी,राजेश कुमार माली, राणाराम,मांगीलाल,देवाराम,मुलसिंह राठौड़,राजू राम देवड़ा,रमेशकुमार,रायमलराम,घेवर राम,धर्मा राम बारूपाल,हंजा राम पांचल,मुकेशकुमार,थाना राम,आदि उपस्थित थे! उक्त जानकारी चूली बेरा धारणा में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्रसिंह जागसा ने दी।
योग जीवन में अतिआवश्यक है- जागसा
Published : June 21, 2022 9:10 PM IST