Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

श्यामपुरा में महीलाओं को बकरी पालकों के मेंजर व वर्मी बेड चारा पात्र वितरण किया गया।

श्यामपुरा में महीलाओं को बकरी पालकों के मेंजर व वर्मी बेड चारा पात्र वितरण किया गया।

 

उदयपुर में जयसमंद पंचायत समिति के आईसीआईसीआई फाउंडेशन के बकरी वैल्यू चैन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत श्यामपुरा, बकरी पलकों चारा पात्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर सरपंच गीता देवी के अध्यक्षता में शिविर का उदघाटन करते हुए जन सरोकार को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन की सोच प्रेणादायक है। उन्होंने कहा फाउंडेशन पंचायत क्षेत्र के महिलाओं एवं बकरीपालकों के साथ मिलकर उनकी आजीविका बढ़ाने में मदद कर रहा है साथ ही उन्नत बकरी पालन से मृत्यु दर में कमी, उत्पादन में बढोतरी का प्रयास कर रहा है। इस उद्देश्य के लक्ष्य के प्राप्ति के लिए महिलाओं को उन्नत बकरी पालन प्रशिक्षण से जोड़ा जा रहा है। जिससे बकरीपालको को पशु पालन विभाग से जोड़ कर समय समय पर टिकाकरण, ईलाज एवं बाजारीकरण से जोड़ा जाएगा आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा 42लाभार्थियों को मेंजर वितरण किया गया ग्राम पंचायत पर श्यामपुरा एवं ,पादरडा,महुडी,गांव की 42महिलाओ को मेजर दिए गए इस मौके पर मुख्य अतिथि रूप में अध्यक्षता व विशिष्ठ अतिथि सरपंच गीता देवी, फाउंडेशन की और अंशिका चौधरी सकार्यक्रम का संचालन संस्थान प्रतिनिधि रमेश चौधरी ने किया व ग्राम वासी उपस्थित थे।

Related posts

भाण्डवपुर तीर्थ में चातुर्मास आवेदन पत्र किया जारी।

“भविष्य में भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा” इस वाक्य में कौन सा Tense है ?

Padmavat Media

संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई

error: Content is protected !!