अहमदाबाद/ जितेंद्रकुमार संत सवांददाता : श्री आदि शुशील दिव्य बालिका मंडल कल्याण द्वारा परम पूज्य साध्वीजी दिव्य प्रभा श्री जी म.सा.के 71 वे वर्ष एवं साध्वीजी श्री मोक्षार्थ रुचि श्री जी म.सा. के श्रेणी तप तारणा निर्मित गुरु स्पर्शना व तपस्वी वंदना नृत्य का कर्जत नगर में भव्य आयोजन किया गया । इस सुनहरे मौके पर आदि शुशील दिव्य बालिका मंडल के अध्यक्ष श्रीमती रक्षिता जेन ने बताया कि गुरु जी के 71 वे वर्ष एवं उनके मंडल को 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरु जी के लिये एक सरप्राइज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ओर बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में कर्जत की सभी महिलाएं बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ शामिल हुई ।
श्री परम पूज्य साध्वीजी दिव्य प्रभा जी के 71 वें वर्ष एवं श्रेणी तपतारणा निर्मित श्री आदि शुशील दिव्य बालिका मंडल कल्याण द्वारा कर्जत नगर मे भव्य आयोजन ।
Published : October 25, 2021 3:52 PM IST
Updated : October 25, 2021 3:53 PM IST